रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में एक डाकिए को पति-पत्नी के झगड़े के बीच घंटी बजाना महंगा पड़ गया. पति-पत्नी के झगड़ा सुनने के आरोप में डाकिया को ही दोनों ने पीट दिया.
क्या है पूरा मामला
रांची के लालपुर के वर्धमान कंपाउंड में लेटर देने गए डाकिया से गुरुवार को मारपीट कर दी गई. उनके पास से लेटर और रसिविंग स्लिप छीन लिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पोस्टमैन और कार्यालय के कर्मी मिलकर लालपुर थाना पहुंच गए. सभी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसपर लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सभी पोस्टमैन थाना से लौट गए.
दरअसल, लालपुर इलाके की बीट संख्या नौ के पोस्टमैन विजय प्रसाद चौधरी के अनुसार वे वर्धमान कंपाउंड के अग्रवाल कॉटेज में रहने वाले संजय अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की चिट्टी रिसीव कराने पहुंचे थे. वे दरवाजे पर जाकर घर का बेल बजा रहे थे. अंदर से पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाज आ रही थी. इसके बावजूद भी डाकिए विजय बेल बजाते रहे.
कुछ देर में संजय अग्रवाल निकले और डाकिए को देख कर तमतमा गए और कहा कि तुम दरवाजे पर खड़ा होकर पति-पत्नी का झगड़ा सुन रहे थे. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. यह कहते हुए उन्हें धक्का देकर घर से बाहर कर दिया. इसके बाद मारपीट करते हुए संबंधित लेटर और रिसिविंग स्लिप छीन लिया. इसके बाद धमकी देते हुए भगा दिया. इसके बाद वहां से लौटकर पोस्टमैन जीपीओ पहुंचा और वरीय डाकपाल को लिखित आवेदन दिया. उसी आवेदन के आधार वरीय डाकपाल ने लालपुर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भेजा. जिसपर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में BJP की बैठक में हंगामा, प्रभारी के सामने विधानसभा चुनाव को लेकर निकाला भड़ास
घर में चल रहा था झगड़ा
पुलिस को जानकारी मिली है कि घर के भीतर पत्नी से झगड़ा चल रहा था. इस दौरान डाकिया ने जब बेल बजाई, तब संजय अग्रवाल निकले और घर का झगड़ा कान लगाकर सुनने का आरोप लगा मारपीट कर दी. डाकिया ने रिसिविंग स्लिप छीनने से मना किया, तो कहा सभी अधिकारियों को मैं देख लूंगा. फिलहाल, पति- पत्नी फरार है.