झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में चार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग, 3 महीने से बिना वेतन के कर रहे थे इंतजार - trainee IPS officers in Jharkhand

झारखंड में चार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है. चारों हैदराबाद से ट्रेनिंग लेने के बाद तीन महीनों से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. अधिकारियों की तैनाती के साथ ही उनका लंबा इंतजार भी खत्म हो गया.

posting-of-trainee-ips-officers-in-jharkhand
चार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग

By

Published : Jan 6, 2022, 11:07 PM IST

रांची: झारखंड में चार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है. बिना वेतन के तीन महीनों से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारियों का इंतजार खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा मॉब लिंचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, महेश प्रधान, भूपति प्रधान और जोड़े प्रधान को भेजा गया जेल

कहां- कहां हुई पोस्टिंग
राज्य सरकार ने गुरुवार को 4 प्रशिक्षु अधिकारियों की तैनाती कर दी है. इनमें हरीश बिन जमा को गिरिडीह मुख्यालय का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वही हरविंदर सिंह को सरायकेला का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. शुधांशु जैन को जमशेदपुर का सिटी एएसपी बनाया गया है, जबकि कपिल चौधरी चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी होंगे.

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग

हैदराबाद से पूरी हुई थी ट्रेनिंग

गौरतलब है कि हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद चार अधिकारियों को झारखंड कैडर मिला था, लेकिन बीते चार महीनों से उनकी तैनाती नहीं की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details