झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः हिंदपीढ़ी में तैनात 200 CRPF जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन, 2 नई कंपनियां होंगी तैनात

रांची में कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में तैनात 200 सीआरपीएफ जवानों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जाएगा. गुरुवार से दो कंपनियों की शाम से तैनाती की जाएगी. बीते 28 अप्रैल को पूरे हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के जवान तैनात दिए गए थे.

200 CRPF personnel quarantine
सीआरपीएफ जवान

By

Published : May 14, 2020, 7:39 AM IST

Updated : May 14, 2020, 10:15 AM IST

रांचीः कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी के लिए तैनात किए गए सीआरपीएफ जवानों की दो कंपनियां गुरुवार से क्वॉरेंटाइन कर दी जाएंगी. गुरुवार की शाम 200 नए जवानों की कंपनियां हिंदपीढ़ी पहुंच जाएगी. पूर्व से ही निर्धारित रोस्टर के अनुसार हिंदपीढ़ी में दो सप्ताह की ड्यूटी के बाद क्वॉरेंटाइन किए जाने का आदेश जारी हुआ था.

सीआरपीएफ जवान
हिंदपीढ़ी की लगातार स्थिति बिगड़ने के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो कंपनियां रांची पुलिस को मिली थी. बीते 28 अप्रैल को पूरे हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के जवान उतार दिए गए थे. सीआरपीएफ की तैनाती के साथ ही हिंदपीढ़ी में प्रशासन की दहशत कायम हो गयी है. सीआरपीएफ के फ्लैगमार्च के दौरान पूरे इलाके में सन्नाटा पसर जाता है. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाने लगा है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे

फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ड्यूटी का है निर्देश
सीआरपीएफ जवानों को ड्यूटी के लिए खुद के बचाव के साथ ड्यूटी का निर्देश दिया गया है. जवानों को हिदायत दी गई कि फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए ड्यूटी करेंगे. पूरी सावधानी के साथ कोई भी सामान को छुएंगे.

बता दें कि रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर जवान मांगे थे. इसके दो सप्ताह बाद रांची पुलिस को सीआरपीएफ की दो कंपनिया मिलीं थी. रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने बीते 14 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर हिंदपीढ़ी में प्रतिनियुक्ति के लिए रैफ के जवान मांगे थे, जब 13 अप्रैल को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने गई पुलिस व मेडिकल की टीम पर हमला हुआ था. जमकर हंगामा किया गया था. पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव किए गए थे. उसी दिन बैरिकेटिंग लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे.

Last Updated : May 14, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details