झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Har Ghar Tiranga: झारखंड में बढ़ी तिरंगे की डिमांड, कम आपूर्ति से डाक विभाग परेशान - रांची की खबर

झारखंड में डाक विभाग (Postal Department in Jharkhand) हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) को सफल बनाने में जुटा है. विभाग के द्वारा अब तक 3 लाख 32 हजार झंडो की बिक्री की जा चुकी है. झंडो की बढ़ती डिमांड और कम आपूर्ति से डाक विभाग परेशान है.

har-ghar-tiranga-campaign-in-jharkhand
har-ghar-tiranga-campaign-in-jharkhand

By

Published : Aug 13, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 9:10 AM IST

रांची: घर-घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) को सफल बनाने के लिए डाक विभाग (Postal Department in Jharkhand) झंडों की बिक्री में जुटा है. विभाग के द्वारा झारखंड में अब तक 3 लाख 32 हजार झंडों की बिक्री की जा चुकी है. डाक विभाग की तरफ से 14 अगस्त तक लोगों को तिरंगा मुहैया कराए जाने की योजना है. इस बीच झंडे की कमी और बढ़ते डिमांड से विभाग परेशान है.

ये भी पढ़ें:-हर घर लहराएगा तिरंगा, सखी मंडल की महिलाएं तैयार कर रही हैं 10 लाख तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान: चीफ पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार बताते हैं कि झारखंड के नौ पोस्टल डिवीज़न में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया है. मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर (Ministry of Culture) और भारत सरकार के अन्य विभागों के दिशा निर्देशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में झारखंड के लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए जागृत किया जा रहा है. रांची के दशम फॉल स्थित नक्सल प्रभावित तैमारा गांव में डाक विभाग ने जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया.

देखें वीडियो

तिरंगे की कमी: डाक विभाग की तरफ से 14 अगस्त तक लोगों को तिरंगा मुहैया कराया जाएगा. लेकिन चीफ पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार के अनुसार उनके पास जितने भी तिरंगे थे सभी बिक चुके हैं. डोरंडा पोस्ट ऑफिस में तिरंगा खरीदने पहुंचे लोगों ने कहा कि उन्हें तिरंगा नहीं मिल रहा है. तिरंगा के लिये वह घंटों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें तिरंगा मुहैया नहीं हो पा रहा है.

कैसे घर-घर में फहरेगा तिरंगा: चीफ पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार ने कहा कि ऐसे में घर-घर तिरंगा कैसे फहरायेगा जब पोस्ट ऑफिस में ही तिरंगा मुहैया नहीं हो पा रहा है. जिस तरह से झंडे की डिमांड है ऐसे में अब डाक विभाग पर आपूर्ति बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा है लेकिन तिरंगे की कमी से ये संभव नहीं हो रहा है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details