झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शहीद जवान शंभू के पार्थिव शरीर का देर रात हुआ पोस्टमार्टम, हाई अलर्ट पर रांची पुलिस - soldier martyred in Naxalite attack

लातेहार में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हुए हमले में एक दारोगा शहीद हो गए. शहीद के शव का शुक्रवार देर रात रांची रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है.

अनीश गुप्ता, एसएसपी

By

Published : Nov 23, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 12:31 PM IST


रांची: लातेहार के चंदवा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 4 जवानों में एक का पार्थिव शरीर देर रात रांची लाया गया. शहीद जवान शंभू लातेहार जिले के मनिका के रहने वाले थे. देर रात शहीद जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, लातेहार में हुई घटना के बाद जवान को गंभीर स्थिति में लातेहार से रांची रिम्स रेफर किया गया था. इस दौरान लोहरदगा के कुडू और चान्हो के बीच ही जवान ने दम तोड़ दिया. रिम्स में पहले से ही रांची एसएसपी अनीश गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे. जिला प्रशासन के आदेश पर देर रात जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया.

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले ही नक्सलियों ने बड़े हमले को दिया अंजाम, ईटीवी भारत ने किया था आगाह

लातेहार की घटना के बाद हाई अलर्ट पर रांची पुलिस

लातेहार की घटना के बाद रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. रांची के सीमावर्ती इलाके के सभी थानेदारों और पुलिस पिकेट को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही वरीय पुलिस अधिकारी निगरानी रख रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिन में ही अनीश गुप्ता ने बुंडू और तमाड़ इलाके का दौरा किया. नक्सल गतिविधियों को देखते हुए वहां के थानों और पुलिस पिकेट में मौजूद पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Last Updated : Nov 23, 2019, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details