झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश का मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार रात फिर हुआ पोस्टमार्टम - ओरमांझी में मिला शव

रिम्स अस्पताल में रात करीब 12:30 बजे पोस्टमार्टम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो की निगरानी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक बार फिर से पोस्टमार्टम कराया गया है. हालांकि इससे पहले भी शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. इसके मद्देनजर दोबारा पोस्टमार्टम किया गया. साथ ही दूसरे संशय को भी ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है.

post-mortem-again-of-dead-body-found-in-ormanjhi-in-ranchi
ओरमांझी में सिर कटी लाश का मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार रात फिर हुआ पोस्टमार्टम

By

Published : Jan 9, 2021, 2:12 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 6:05 AM IST

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी में सिर कटी लाश मिलने का मामला रोजाना गहराता जा रहा है. 7 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इस हत्या की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है, ना तो प्रशासन को अब तक कोई सुराग हाथ लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार देर रात सिर कटी लाश का एक बार फिर से पोस्टमार्टम किया गया.

देखें पूरी खबर
रिम्स अस्पताल में रात करीब 12:30 बजे पोस्टमार्टम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो की निगरानी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक बार फिर से पोस्टमार्टम कराया गया है. हालांकि इससे पहले भी शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. इसके मद्देनजर दोबारा पोस्टमार्टम किया गया. साथ ही दूसरे संशय को भी ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है. मसलन, हत्या शव मिलने की जगह पर ही की गई या फिर कहीं से हत्या कर शव को ओरमांझी में फेंका गया. देर रात तक मौके पर सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही.इसे भी पढे़ं: सीएम काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह से पुलिस करेगी पूछताछ, आज से 7 दिनों तक रिमांड

दरअसल, ओरमांझी में 3 जनवरी को युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी. जिसको लेकर मुख्यमंत्री तक का लोगों ने विरोध किया था. इसी के मद्देनजर इस घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है ताकि कोई भी सुराग पुलिस की नजरों से ना बच सके.

Last Updated : Jan 9, 2021, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details