रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रसित मरीजों को ठीक होने के बाद भी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. मरीजों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोस्ट कोविड केयर एंड काउंसिल सेंटर(पीसीसीसीसी) के संचालन की शुरुआत की जाएगी. जिसमें कोरोना से ठीक हुए मरीजों की परेशानियों के प्रबंधन, फॉलोअप और परामर्श की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
रिम्स में जल्द चालू होगा पोस्ट कोविड केयर एंड काउंसिल सेंटर, कोरोना से जंग जीते मरीजों का होगा इलाज - रिम्स में पोस्ट कोविद केयर और काउंसिल सेंटर होगा चालू
रांची के रिम्स में अब बहुत जल्द पोस्ट कोविड केयर एंड काउंसिल सेंटर की शुरुआत की जाएगी. इसके जरिए कोरोना से ठीक हुए मरीजों को बेहतर जांच और परामर्श दिया जाएगा.
पीसीसीसीसीकी स्थापना
इसको लेकर रिम्स के अपर निदेशक डॉ. बाघमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार देखा गया है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को अन्य समस्याएं आती है. जिससे उन्हें कई तरह की शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को बेहतर जांच और परामर्श के लिए पीसीसीसीसी का स्थापना किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होने बताया कि केंद्रीय सरकार की ओर से भी यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की काउंसलिंग और केयरिंग के लिए पीसीसीसीसी की स्थापना की जाए. इन सब को देखते हुए प्रबंधन ने जल्द से जल्द इसे क्रियान्वित करने पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़े-खूंटी: सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला मोर्चा का कर्रा दौरा, कहा- जल्द हो आरोपी की गिरफ्तारी
जिस प्रकार से कोरोना से ठीक हुए मरीजो को कई तरह की शारीरिक समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार का यह निर्णय राज्य के कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए पूरी तरह से लाभकारी होगा.