रांची: एक बार फिर राज्य शिक्षा परियोजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्लस टू के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने का निशुल्क मौका दे रही है. दक्षणा फाउंडेशन की मदद से विद्यार्थियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का काम शिक्षा परियोजना करेगी. 2018 में इस सिलसिले में दोनों के बीच करार हुआ था. फिलहाल लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है और चयनित छात्रों को तैयारी के लिए दक्षणा फाउंडेशन अपने पुणे स्थित सेंटर पर भेजता है.
विद्यार्थियों के चयन के लिए सबसे पहले प्लस टू स्कूल और कस्तुरबा गांधी स्कूलों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स/फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप योग्य विद्यार्थियों का विवरण स्कूलों को अपलोड करना होगा. विद्यार्थियों का संपूर्ण विवरणी अपलोड होने के बाद फाउंडेशन की ओर से परीक्षा के लिए जानकारी दी जाएगी. परीक्षा में केवल उन्हीं स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन हुआ होगा. योग्य और परिश्रमी छात्रों को बेहतर मौका मिले इसके लिए शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी स्कूलों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए कहा है.