झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों कर सकेंगे निशुल्क मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी, राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की पहल

राज्य शिक्षा परियोजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्लस टू के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने का निशुल्क मौका दे रही है. लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है और चयनित छात्रों को तैयारी के लिए दक्षणा फाउंडेशन अपने पुणे स्थित सेंटर पर भेजता है.

free medical-engineering
झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना

By

Published : Sep 15, 2020, 7:56 PM IST

रांची: एक बार फिर राज्य शिक्षा परियोजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्लस टू के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने का निशुल्क मौका दे रही है. दक्षणा फाउंडेशन की मदद से विद्यार्थियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का काम शिक्षा परियोजना करेगी. 2018 में इस सिलसिले में दोनों के बीच करार हुआ था. फिलहाल लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है और चयनित छात्रों को तैयारी के लिए दक्षणा फाउंडेशन अपने पुणे स्थित सेंटर पर भेजता है.

विद्यार्थियों के चयन के लिए सबसे पहले प्लस टू स्कूल और कस्तुरबा गांधी स्कूलों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स/फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप योग्य विद्यार्थियों का विवरण स्कूलों को अपलोड करना होगा. विद्यार्थियों का संपूर्ण विवरणी अपलोड होने के बाद फाउंडेशन की ओर से परीक्षा के लिए जानकारी दी जाएगी. परीक्षा में केवल उन्हीं स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन हुआ होगा. योग्य और परिश्रमी छात्रों को बेहतर मौका मिले इसके लिए शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी स्कूलों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें-दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण



इसी सिलसिले में जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल अपने यहां कुल 10 विद्यार्थियों का चयन करें. जिसमें सामान्य श्रेणी से दो, एससी से दो, एसटी से दो, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से दो और दिव्यांग श्रेणी से दो विद्यार्थियों का चयन उनके मैट्रिक बोर्ड में प्राप्त अंक के आधार पर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details