झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रशासन के दावों की पोल खोलती रिपोर्ट, गरीबों तक खाना पहुंचाने में प्रशासन विफल - एचईसी रांची

रांची के बिरसा चौक के पास स्थित बस्ती के लोगों के पास खाने को कोई सामान नहीं है. लोग प्रशासन से खाना मिलने की आस में अपने घरों से सड़क पर उतर आए हैं लेकिन प्रशासन की नजर अब तक इनपर नहीं पड़ी है.

poor are not getting food in Ranchi
खाने का इंतजार करते लोग

By

Published : Apr 5, 2020, 8:11 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के मुख्य चौराहा बिरसा चौक से महज कुछ ही दूरी पर बसे बस्तियों के लोग लॉकडाउन में खाना खाने के लिए तड़पते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बिरसा चौक और अरगोड़ा चौक के बीच एचईसी के जमीन पर बसे सैकड़ों लोग खाने को तरस रहे थे क्योंकि उनके घरों में खाना समाप्त हो चुका है. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपनी परेशानी बयां की है. सभी जिला प्रशासन के खिलाफ एक सुर में शिकायत कर रहे थे. लोगों ने कहा कि अभी तक हम लोगों को यहां पर जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का दर्द बांटता कलाकार, गाना सुनकर मिलेगी राहत

बस्ती में रहने वाले लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के 13 दिन तक वो लोग अपने घरों में बचा खुचा खाना खा रहे थे लेकिन अब खाना भी समाप्त हो गया है इसीलिए सड़क पर निकलकर खाने का इंतजार कर रहे हैं. भोजन का इंतजार कर रहे ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं जाहिर है जब पेट में भूख होगी तो मजबूरन सड़क पर आना ही पड़ेगा. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने जब स्थानीय वार्ड पार्षद कृष्णा से बात की तो उन्होंने बताया कि ईटीवी के माध्यम से संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

गौरतलब है कि एक तरफ राज्य सरकार और जिला प्रशासन लोगों को घरों तक खाना पहुंचाने की दावे कर रही है लेकिन राजधानी के बीचो-बीच ही सैकड़ों गरीब लोग भूख के मारे सड़क पर निकलने को मजबूर हैं. ऐसे कई जरूरतमंद लोग हैं जिन्हें लॉकडाउन में दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details