रांची:झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से ईडी की टीम 5 दिनों तक और पूछताछ करेगी. आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि पूरा होने के बाद शुक्रवार को दोनों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी. वहीं सुमन कुमार को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.
5 दिन बढ़ाई गई पूजा सिंघल की रिमांड, सीए सुमन कुमार को भेजा गया जेल - पूजा सिंघल की पांच दिन की रिमांड
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंघल कोर्ट में पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें-आईएएस पूजा सिंघल मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को पार्टी बनाने का दिया निर्देश, 24 मई को होगी अगली सुनवाई
बचाव पक्ष ने किया रिमांड का विरोधःपूजा सिंघल के 5 दिनों की रिमांड अवधि को बढ़ाने के दौरान अदालत में हुई बहस में ईडी के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल ही रही है. 19 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. कई बड़े नाम सामने आए हैं. पल्स अस्पताल को लेकर पूजा सिंघल जवाब नहीं दे रहीं हैं, वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहीं हैं. उनसे अभी कई राज जाने जाने हैं. वहीं करोड़ो रुपये कहां से आए, यह भी अभी तक साफ नहीं हुआ है. ईडी के अधिवक्ता के अनुसार कई डीएमओ से पूछताछ अभी बाकी है. एक डीएमओ बार-बार किसी न किसी बात का बहाना बनाकर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इससे जांच प्रभावित हो रही है.