झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में छठ की तैयारी को लेकर निगम रेस, अब हाईटेक मशीन से तालाब की सफाई - रांची में तालाबों की सफाई

रांची नगर निगम छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पूर तरह से रेस है. छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए तेजी से छठ घाटों की सफाई की जा रही है. तालाबों की सफाई के लिए अब हाईटेक मशीन का उपयोग किया जा रहा है.

ponds-will-be-cleaned-with-hi-tech-machine-in-ranchi
हाईटेक मशीन से होगी तालाब की सफाई

By

Published : Nov 3, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 10:04 AM IST

रांचीः लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है. इसको लेकर रांची नगर निगम भी रेस है. साफ-सफाई के काम को तेज कर दिया गया है. इसी को देखते हुए रांची नगर निगम ने वीड हार्वेस्टर मशीन की खरीदारी की है ताकि बड़े से बड़ा तालाब भी कम समय में साफ हो सके. इस मशीन से मंगलवार को जगन्नाथ तालाब की सफाई की गई. लगभग तीन करोड़ की लागत से इस मशीन को खरीदा गया है.

ये भी पढ़ेंःछठ घाटों की सफाई को लेकर नगर निगम रेस, रांची में बने 18 जोन और 15 सुपर जोन

पूरे विधि-विधान के साथ रांची की मेयर आशा लकड़ा ने मशीन की पूजा की. पूजा के बाद वीड हार्वेस्टर मशीन को स्टार्ट किया गया और फिर उसे जगन्नाथ तालाब में उतार दिया गया. मशीन को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि नगर निगम में इस मशीन के आने से विभाग का काम आसान हो जाएगा और तालाब की भी समय-समय पर सफाई होती रहेगी. उन्होंने बताया कि बड़े- बड़े तालाब में अब जलकुंभी निकलने लगे हैं. जिसे मजदूरों के द्वारा निकालना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यह मशीन हमारे लिए काफी कारगर साबित होगी. खास कर के छठ पर्व के समय में इस मशीन का काफी उपयोग होगा और रांची के विभिन्न तालाबों में इसे उतार कर तालाब की साफ सफाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
गौरतलब है कि राजधानी के कई तालाबों की स्थिति काफी खराब है. तालाब के अंदर और अगल-बगल में जलकुंभी निकल आए हैं. जिससे छठ व्रतियों को पूजा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस मशीन के आने से जलकुंभी को आसानी से निकाला जाएगा और मैन पावर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Last Updated : Nov 3, 2021, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details