झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आईएएस पूजा सिंघल प्रकरणः 24 दिनों की कार्रवाई में खुल रहे परत दर परत भ्रष्टाचार के पोल - झारखंड न्यूज

झारखंड में ईडी की कार्रवाई से भ्रष्टाचार के पोल खुल रहे हैं. ईडी की टीम छह मई से लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें कई खुलासे हुए हैं.

Polls of corruption are exposed by action of ED in Jharkhand
आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण

By

Published : May 29, 2022, 5:42 PM IST

रांचीः 6 मई की सुबह झारखंड की राजधानी में उस समय खलबली मच गई, जब आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर अचानक ईडी ने रेड करना शुरू किया. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन के घर से 19 करोड़ की बरामदगी हुई. पिछले 24 दिनों से ईडी की कार्रवाई जारी है और हर दिन कोई न कोई खुलासा भी हो रहा है.

झारखंड में ईडी ने पिछले 24 दिनों में लगातार बड़े खुलासे किये. ईडी की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ती गई. इस जांच की जद में बड़े राजनेता और नौकरशाह आने लगे. अब तक पूजा सिंघल को छोड़ सीधे तौर पर ईडी ने किसी नौकरशाह पर भले ही कार्रवाई नहीं की हो, लेकिन उनके करीबियों और रिश्तेदारों पर ईडी ने दबिश डाली है. ईडी ने 24 मई को सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का के बहनोई निशिथ केसरी और कारोबारी विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहीं 26 मई को ईडी ने सत्ता के गलियारों के काफी चर्चित चेहरे प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी अधिकारियों के मुताबिक प्रेम प्रकाश ट्रांसफर पोस्टिंग से अर्जित संपत्ति और अवैध तरीके से पैसे बनाने को लेकर बड़ा खुलासा कर सकता है.

ईडी की 24 दिन की कार्रवाई के 20 बड़े खुलासे

  • 6 मईः मनरेगा घोटाले में आरोपी आईएएस (निलंबित) पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और करीबियों के दो दर्जन ठिकानों पर छापामारी में 19.31 करोड़ नकद बरामद
  • 7 मईः पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन सिंह गिरफ्तार, ईडी ने रिमांड पर लिया. अभिषेक से भी पूछताछ
  • 8 मईः पल्स अस्पताल और डायग्नोसिस सेंटर समेत अन्य जगहो पर 150 करोड़ से अधिक के निवेश के दस्तावेज मिले. मनरेगा से शुरू हुई जांच अवैध खनन तक पहुंचने लगी. अभिषेक झा से हुई पूछताछ
  • 9 मईः पूजा सिंघल को ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
  • 10 मईः पूजा सिंघल से ईडी ने की पूछताछ. वह अपने बैंक खातों में आए 1.49 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाई
  • 11 मईः पूजा सिंघल गिरफ्तार और रात जेल में गुजारनी पड़ी
  • 12 मईः पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर आयी ईडी. व्हाट्सएप चैट और पूछताछ में कई बड़े खुलासे. अस्पताल की जमीन खरीद और पल्स में निवेश के पहलूओं के साथ साथ अवैध माइनिंग को लेकर जांच शुरू. सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर भी ईडी का छापा
  • 13 मईः दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ के डीएमओ को समन
  • 14 मईः पूजा सिंघल ने पंकज मिश्रा समेत अन्य लोगों के बारे में भी दी जानकारी. साथ ही अस्पताल की जमीन की खरीद और निवेश के मामले में भी कई जानकारियां दी
  • 15 मईः सोरेन परिवार के करीबी और झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के ठिकानों पर पहुंची ईडी. शेल कंपनियों को लेकर रवि केजरीवाल ने किये गई खुलासे.
  • 16 मईः पाकुड़ के डीएमओ प्रमोद साह, दुमका के डीएमओ कृष्णचंद किस्कू से पूछताछ. दोनों ने अवैध कमायी और पूजा सिंघल को पैसे भेजने की बात स्वीकारी. बालू और अवैध खनन में बड़े सिंडिकेट की संलिप्तता की बात सामने आयी
  • 17 मईः डीएमओ से पूछताछ में भी पंकज मिश्रा की भूमिका का खुलासा. डीएमओ स्तर के अधिकारियों ने बताया कि पंकज मिश्रा का अवैध पत्थर के कारोबार पर पूरा नियंत्रण था
  • 18 मईः पूजा सिंघल, पाकुड़ और दुमका डीएमओ के साथ साथ सुमन कुमार को आमने सामने बैठाकर पूछताछ. सुमन कुमार ने स्वीकारा पूजा सिंघल के कहने पर पैसे वसूलने जाता था.
  • 19 मईः दोपहर बाद आमने सामने बैठाकर फिर पूछताछ, साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार को दूसरा नोटिस
  • 20 मईः साहिबगंज डीएमओ ने पंद्रह दिनों का वक्त मांगा
  • 21 मईः नेताओं तक मोटी रकम पहुंचाने का खुलासा, शेल कंपनियों के मामले में भी पूजा सिंघल से पूछताछ. अनगड़ा खनन लीज आवंटन में पूजा सिंघल ने अपनी भूमिका स्वीकारी और सबूत भी मिले
  • 22 मईः अनगड़ा खनन लीज मामले में रांची डीएमओ को नोटिस
  • 23 मईः अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार और रांची डीएमओ संजीव कुमार ईडी के समक्ष हाजिर हुये. 11 घंटे से अधिक हुई पूछताछ
  • 24 मईः सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केसरी और कारोबारी विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापा. करोड़ों के लेन देने के सबूत मिले. कई कागजात जब्त और ईडी ने घंटों की विशाल से पूछताछ
  • 26 मईः झारखंड में सत्ता के गलियारे में ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश अब ईडी के रडार पर है. 26 मई को घर में हो रही छापेमारी की सूचना मिलने पर फरार होने की कोशिश करने वाले प्रेम प्रकाश को ईडी की टीम ने भागने का मौका नहीं दिया. 26 की शाम 7 बजे ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ शुरू की, जो रात के एक बजे तक चलता रह. इसके बाद अब तक प्रेम से पूछताछ जारी है

झारखंड की खनन सचिव रह चुकी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की जांच का दायर लगातर बढ़ रहा है. इस मामले में अब झारखंड के कई डीटीओ भी ईडी के रडार पर हैं. झारखंड के वैसे जिले जहां जमकर अवैध खनन हुआ है, वहां के डीटीओ से भी अब ईडी पूछताछ करेगी.

आठ डीएमओ से हो चुकी है पूछताछः ईडी ने पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम के डीएमओ से अब तक पूछताछ की है. लेकिन अवैध खनन के परिवहन के मामले में अब डीटीओ रैंक के अफसरों से भी ईडी पूछताछ करेगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कई डीटीओ को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है. इस लिस्ट में पलामू और साहिबगंज के डीटीओ के भी नाम है. डीटीओ की ओर से अवैध खनिज के परिवहन पर लगाम करने के लिए क्या कार्रवाई की गई. इसकी जांच की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details