रांची:12 दिसंबर को तीसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में रांची जिले के तहत पढ़ने वाले रांची,हटिया,कांके,खिजरी और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए मोराबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम से पोलिंग पार्टी को बुधवार को रवाना किया गया है. इन पांचों विधानसभा क्षेत्र में दो हजार बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है.
उपायुक्त ने दी पूरी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने जानकारी देते हुए कहा है कि समय पर सभी मतदान कर्मी पहुंच जाएं. इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि मतदान से पहले मतदानकर्मी पूरी तरह से तैयार रह सके. उन्होंने बताया कि रांची, कांके और हटिया में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे शाम तक मतदान होगा. जबकि खिजरी और सिल्ली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं निर्धारित समय के अंदर बूथ में प्रवेश करने वाले मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा.