रांचीःझारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ जिलों में छिटपुट घटना हुई है. इन घटनाओं पर संबंधित जिले के जिला निर्वाची पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा गया है. उन्होंने कहा कि खूंटी के तोरपा के बूथ संख्या 185 पर ग्रामीणों की ओर से वोट बहिष्कार करने की सूचना है. इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की रिपोर्ट आने पर राज्य निर्वाचन आयोग आगे की कार्रवाई करेगा. दूसरे चरण में करीब 70 प्रतिशत मतदान होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ेंःPANCHAYAT ELECTION 2022: पलामू में जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों की गाड़ी से मिले हथियार
दूसरे चरण में कुल 16 जिलों के कुल 50 प्रखंडों में 7,029 पदों पर वोटिंग हुई. इस चरण में जिला परिषद सदस्य की 103 सीट, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1,059 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 872 सीट और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10,614 सीटों पर मतदान हुआ. पलामू में एक प्रत्यशी की गाड़ी से रुपये बरामद, हजारीबाग में मुखिया प्रत्याशी को गोली मारने और बाघमारा में मारपीट को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि सभी जिलों से प्रतिवेदन आने के बाद आयोग नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक हर जगह शांतिपूर्ण मतदान होने की सूचना है.
जानकारी देते राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पुनर्मतदान की संभावना को खारिज करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि 16 जिलों के 50 प्रखंडों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कहीं पुनर्मतदान की संभावना नहीं है. हालांकि, यह पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 11:00 बजे के बाद पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी का अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद आयोग अंतिम फैसला लेगा.