रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण शनिवार को शुरू हो गया है. सुबह सात बजे से रांची के चार प्रखंड में भी मतदान हो रहे हैं. इसमें बुंडू, तमाड़, राहे और सोनाहातू प्रखंड शामिल हैं. इन चार प्रखंडों के 57 पंचायतों में 648 मतदान केंद्रों पर दो लाख 43 हजार 235 वोटर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य को के लिए वोटिंग कर रहे हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव 2022: रांची के चार प्रखंडों में मतदान, वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह - झारखंड में पंचायत चुनाव
रांची के चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव के मतदान शुरू हो गई है. इन चारों प्रखंड के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लगी है. यही वजह है कि सुबह नौ बजे तक 25 प्रतिशत मदतान हुआ है.
यह भी पढ़ेंःईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान
बुंडू प्रखंड के बारुहातु पंचायत के तिरोलडीह मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. यह स्थिति तमाड़ प्रखंड में भी दिखी. यही वहज है कि तमाड़ प्रखंड के तमाड़ पूर्वी पंचायत में दो घंटे में 25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
मतदान केंद्र तक पहुंचे मतदाताओं धर्म और जाति से ऊपर उठकर मतदान कर रहे हैं, ताकि पंचायत की स्कूल, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पक्की सड़क और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिले. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.