रांची: विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने धान क्रय पर रोक लगाए जाने के मामले पर आंदोलन की चेतावनी दी है, जबकि सत्ताधारी दल कांग्रेस ने गुरुवार को स्पष्ट किया है कि धान क्रय पर किसी तरह की रोक नहीं लगी है. किसानों के हित में गठबंधन सरकार उचित मूल्य पर धान खरीद कर रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य के वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पर हमला करते हुए धान क्रय पर रोक लगाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन सरकार महाजन गिरी पर उतर चुकी है. अगर जल्द से जल्द धान क्रय की रोक के निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो भाजपा पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.