झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में शक्ति स्वरुप की आराधना में जुटे राजनेता, कोई घर में तो कोई पंडाल पहुंचकर कर रहे पूजा-अर्चना - Ranchi news

झारखंड में शक्ति स्वरुप मां दुर्गा की आराधना में आम लोगों के साथ साथ राजनेता (Politicians engaged in worship of Shakti Swarupa) भी जुटे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश घरों में पूजा करने के साथ साथ पूजा पंडालों में पूजा करते नजर आ रहे हैं.

Navratri in Jharkhand
Navratri in Jharkhand

By

Published : Oct 1, 2022, 7:32 PM IST

रांचीः झारखंड में दुर्गोत्सव की धूम है. पूजा पंडालों से लेकर घरों में मां दुर्गा की आराधना हो रही है. मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के साथ साथ राजनेताओं की भीड़ जुट रही (Politicians engaged in worship of Shakti Swarupa) है. भक्तिमय इस माहौल में राजनेता भले ही राजनीति भी करते हों. लेकिन उनकी आस्था कहीं ना कहीं मां भवानी में है. यही वजह है कि राजनेता अपने अपने घरों में पूजा अर्चना किये वगैर बाहर नहीं निकलते हैं.

यह भी पढ़ेंःसीएम ने हरमू स्थित पंच मंदिर पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, लोगों को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

मां दुर्गा की भक्ति में डूबे राजनीतिज्ञ कुछ देर के लिए ही सही राजनीति से दूर नजर आते हैं. बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुरू करें तो उनकी आस्था मां दुर्गा के प्रति खास है. इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ घर से लेकर मंदिरों में पूजा करते दिखते हैं. वैश्णो देवी और रजरप्पा माई उनके लिए खास हैं और वे जाते रहते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की करें तो नवरात्र खास तरीके से मना रहे हैं. इस साल घर में ही कलश स्थापना कर पूरे विधि विधान के साथ मां दुर्गा का पाठ कर रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी खास तरीके से दुर्गा पूजा करते हैं. इस साल वे मां की आराधना में जुटे हैं. रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह की मां के प्रति अटूट आस्था है. घर में पूजा पाठ कर निकलते हैं और पूजा पंडालों में पहुंचकर मां की आराधना करते दिख रहे हैं. सारठ विधायक रणधीर सिंह इस बार नवरात्र खास तरीके से मना रहे हैं. कलश स्थापित कर पूरे नवरात्र मां की आराधना करने में जुटे हैं. बहरहाल बंगाल के अलावे बिहार और झारखंड में नवरात्र खासतौर पर मनाया जाता है. दो साल कोरोना के कारण दुर्गा पूजा फीका रहा. लेकिन इस साल समय अनुकूल होने के कारण लोगों में उत्साह चरम पर है. इससे बड़ी संख्या में पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details