झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कर्बला चौक पर हुई घटना पर विधायक सीपी सिंह ने उठाया सवाल, झामुमो और कांग्रेस ने कहा- साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश - रांची में रामनवमी

रांची के कर्बला चौक पर हुई घटना पर बीजेपी, जेएमएम और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई निदनीय है. वहीं, जेएमएम ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

Ranchi Karbala Chowk
रांची के कर्बला चौक पर हुई घटना पर विधायक सीपी सिंह ने उठाया सवाल

By

Published : Apr 9, 2022, 10:10 PM IST

रांचीःरामनवमी से ठीक पहले रांची के कर्बला चौक पर शुक्रवार की रात हिंसक झड़प हुई. इस घटना के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने नफा नुकसान के हिसाब से आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू कर दिया है. वहीं महावीर मंडल के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा ने कहा कि कर्बला चौक पर हुई घटना के बाद की गई पुलिस की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा के प्रतियोगिता के दौरान अचानक इंदिरा चौक पर रामभक्तों पर हमला बोला गया और उनकी गाड़ियों को जला दिया गया. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया गया, ताकि रामनवमी के उत्साह को कम किया जा सके.

यह भी पढ़ेंःरांची के कर्बला चौक पर जमकर बवाल, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग


बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने महावीरी जुलूस के दौरान घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि तथाकथित अल्पसंख्यक हैं. लेकिन वह बहुसंख्यक हैं. इन अल्पसंख्यक इलाके में घटनाएं घटती है तो पुलिस और प्रशासन गीदड़ और भींगी बिल्ली बन जाती है. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज के सामने ही झारखंड पुलिस और प्रशासन पुरुषार्थ दिखाती है. ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों पर धिक्कार है.

क्या कहते हैं नेता

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सरकार और पार्टी को इसकी आशंका पहले से थी. उन्होंने कहा कि सरकार को अस्थिर करने में साम्प्रदायिक शक्तियां लगी हैं, जो मुट्ठी भर है. उन्होंने कहा कि यही सांप्रदायिक शक्तियां आपसी सद्भाव बिगाड़ने और वास्तविक रामभक्त को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में ऐसे लोगों की पहचान कर ली गयी है, जो साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कर्बला चौक पर हुई घटना निदनीय है. उन्होंने कहा कि दो साल बाद रामनवमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस स्थिति में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्व भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए प्रशासन सख्ती से काम करे और वैसे लोगों को सलाखों के अंदर भेजे जो सद्भाव के दुश्मन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details