रांची: आगामी चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीति दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. विपक्षी दल जेवीएम ने कहा कि बीजेपी का ब्रह्मास्त्र खत्म हो गया है और अब चुनाव के दौरान हिंदू, मुस्लिम और गैर हिंदू के बीच विवाद करवाने का काम कर सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने आशंका जाहिर करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि बीजेपी चुनाव के दौरान धार्मिक उन्माद पैदा करने का प्रयास करेगी. जिसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सारा ब्रह्मास्त्र खत्म हो गया है और बीजेपी जीत के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है.