झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उड़नखटोले से चुनावी महासमर में सफर करेंगे नेता, बीजेपी ने मंगवाए चार हेलीकॉप्टर - election campaign

झारखंड विधानसभा चुनाव अब नजदीक है, इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी सफर में निकलने को तैयार हैं. इस सिलसिले में बीजेपी, जेएमएम और जेवीएम ने चुनाव प्रचार के लिए एक-एक हेलीकॉप्टर बुक कराया है.

कॉन्सेप्ट ईमेज

By

Published : Nov 14, 2019, 2:10 PM IST

रांचीः चुनावी महासंग्राम की शुरुआत होते ही सभी राजनीतिक दल अब चुनावी सफर पर निकलने के लिए तैयार हो गए हैं. इसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने कई हेलीकॉप्टर कंपनियों के हेलीकॉप्टरों को बुक कराया है. इस कड़ी में बीजेपी ने चार हेलीकॉप्टर बुक कराए हैं, तो वहीं जेएमएम और जेवीएम ने चुनाव प्रचार के लिए एक-एक हेलीकॉप्टर बुक कराया है.

ये भी पढ़ें-BJP और AJSU के बीच नाजुक मोड़ पर गठबंधन! सुदेश अपने स्टैंड पर कायम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने 4 हेलीकॉप्टर बुक किया है, जिसमें मुंबई के हेलिगो प्राइवेट लिमिटेड के डबल इंजन वाली 3 हेलीकॉप्टर शामिल हैं और एक हेलीकॉप्टर सारथी प्राइवेट लिमिटेड से लिया गया है.

वहीं, जेएमएम ने न्यू दिल्ली के यूपी एयर प्राइवेट लिमिटेड की 1 हेलीकॉप्टर बुक करायी है. दूसरी ओर जेवीएम ने नई दिल्ली के पिनाकल एयर प्राइवेट लिमिटेड की सिंगल इंजन वाली एक हेलीकॉप्टर बुक कराई है. मिली जानकारी के अनुसार आजसू को भी जल्द से जल्द हेलीकॉप्टर मुहैया कराया जाएगा जिसके लिए आजसू ने आवेदन दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details