झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के एक पूर्व सीएम के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - पूर्व सीएम का राजनीतिक सलाहकार

झारखंड के एक पूर्व सीएम के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का आरोप लगा है. सलाहकार के नौकरानी ने ही उनपर गलत काम करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर युवती ने अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETv bharat
युवती का यौन शोषण

By

Published : Aug 17, 2021, 7:10 PM IST

रांची: झारखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार (Political Advisor) पर युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर युवती ने रांची के अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार युवती झारखंड के खूंटी की रहने वाली है.

इसे भी पढे़ं:#JeeneDo: रिम्स के डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप, लड़कियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज



मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रेस


पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के खिलाफ युवती के द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस भी हरकत में आ गई है. युवती के द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. अरगोड़ा पुलिस ने युवती का मेडिकल जांच करवा कर अदालत में उसका 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया है.



राजनीतिक सलाहकार के यहां काम करती थी युवती

जानकारी के अनुसार खूंटी की रहने वाली 18 वर्षीय युवती राजनीतिक सलाहकार के घर पर नौकरानी के तौर पर काम करती थी. युवती ने सलाहकार पर उसी दौरान गलत कार्य करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढे़ं:बालिका सुधार गृह के भोजन में नशा खिलाकर हो रहा 'गंदा काम', जांच के लिए टीम गठित


पुलिस ने मामले में साधी चुप्पी

एक तरफ यह सच है कि झारखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन पूरे मामले में रांची पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पूरे मामले को लेकर रांची के अरगोड़ा थाना में गहमागहमी मची हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details