रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के जांच की मांग की है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यह कहा कि झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी, बोकारो और कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों की हो मेडिकल जांच, पुलिस एसोसिएशन ने की मांग - रांची हिंदपीढ़ी न्यूज
झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के जांच की मांग की है. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार लोगों के सीधे संपर्क में है. ऐसे में जरूरत है कि उन सभी का मेडिकल चेकअप करवाया जाए.
![कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों की हो मेडिकल जांच, पुलिस एसोसिएशन ने की मांग Jharkhand Police Association, Jharkhand Police Headquarters, Lockdown in Jharkhand, Ranchi Hindpiri News, झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मुख्यालय, झारखंड में लॉकडाउन, रांची हिंदपीढ़ी न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6758598-thumbnail-3x2-police.jpg)
झारखंड पुलिस मुख्यालय
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग के लिए देसी जुगाड़, लकड़ी से Y आकार बनाकर दूरी मेंटेन कर रही पुलिस
ऐसे पुलिसकर्मी लगातार लोगों के सीधे संपर्क में है. ऐसे में जरूरत है कि उन सभी का मेडिकल चेकअप करवाया जाए. पुलिस एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के डीजीपी एमबी राव से यह मांग की है कि जल्द से जल्द हॉटस्पॉट इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच करवाई जाए.
Last Updated : Apr 12, 2020, 1:34 PM IST