झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार - झारखंड की आज की खबरें

रांची के चुटिया इलाके से गायब रांची पुलिस के एक आरक्षी की पत्नी बिहार के बेतिया से बरामद की गई है. बता दें कि महिला को सोशल साइट इंस्टाग्राम के जरिए बिहार के बेतिया के रहने वाले युवक पार्थो से प्यार हो गया और उसके साथ वह फरार हो गई

Today's news of Jharkhand, Ranchi Police, Chutia Police Station Ranchi, , love on social sites, रांची पुलिस, चुटिया थाना रांची, झारखंड की आज की खबरें, सोशल साइटस पर प्यार
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 27, 2019, 11:52 AM IST

रांची: शहर के चुटिया इलाके से गायब रांची पुलिस के एक आरक्षी की पत्नी बिहार के बेतिया से बरामद की गई है. आरक्षी ने अपनी पत्नी के अपहरण की आशंका जताते हुए चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. लेकिन यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला. आरक्षी की पत्नी को इंस्टाग्राम के जरिए बिहार के बेतिया के रहने वाले युवक पार्थो से प्यार हो गया और उसके साथ वह फरार हो गई और बिहार में जाकर उसके साथ शादी भी कर ली. रांची पुलिस आरक्षी की पत्नी और उसके प्रेमी को बरामद कर रांची ले आई है.

प्रेमी के साथ पकड़ी गई
सोशल साइट्स का इस्तेमाल इन दिनों न सिर्फ अफवाहें फैलाने के लिए हो रहा है, बल्कि घरों को तोड़ने में भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती और फिर प्यार की वजह से रांची के चुटिया की रहने वाली एक पुलिसवाले की पत्नी ने 19 साल के युवक से भाग कर शादी कर ली. जबकि पुलिसवाले की पत्नी के पहले से 2 बच्चे हैं. चुटिया की रहने वाली पुलिस वाले की पत्नी 30 नवंबर से अपने रांची स्थित घर से गायब थी. इस बीच उसके पति ने चुटिया थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया था.

ये भी पढ़ें-सत्ता परिवर्तन के बाद लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन, जेल मैनुअल का भी हो रहा उल्लंघन!

बिहार से बरामद

मामले की तफ्तीश में जुटी रांची पुलिस को पुलिसवाले की पत्नी के बिहार के बेतिया इलाके में होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम जब बेतिया के बंगाली कॉलोनी पहुंची और वहां छापेमारी की, तो वहां उन्हें यह पता चला कि पुलिस की पत्नी ने बेतिया के रहने वाले युवक पार्थो से शादी कर ली है और दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस रांची ले आई. जिसके बाद पार्थो को जेल भेज दिया गया है. जबकि पुलिस वाले की पत्नी को फिलहाल महिला थाने में रखा गया है.

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती
पुलिस के पूछताछ में पार्थो ने बताया कि महिला से उसकी दोस्ती जनवरी 2018 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. दोनों एक दूसरे को मैसेज किया करते थे. जिसके बाद दोनों ने पहले मोबाइल नंबर का एक्सचेंज किया फिर दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और यह प्यार में तब्दील हो गया. नजदीकियां बढ़ने के बाद पार्थो अक्सर रांची आया करता था. जहां वह और महिला होटल में एक साथ रहा करते थे. महिला ने पार्थो को यह नहीं बताया था कि उसके दो बच्चे हैं. बल्कि उसे यह बताया गया था कि वह बैंक में काम करती है. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई कि पार्थो हर महीने बेतिया से रांची आने लगा. रांची में आकर वह होटल में रुकता. वहीं उससे मिलने के लिए पुलिस की पत्नी आया करती थी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस की कारस्तानी, नाबालिग चोर के साथ फोटो खिंचवा दिया डिटेल

30 नवंबर को हुए दोनों फरार
मिलने के क्रम में महिला ने पार्थो से कहा कि अब वह उससे शादी कर ले नहीं तो वह अपनी जान दे देगी. जिसके बाद यह तय हुआ कि 30 नवंबर को पार्थो रांची आएगा और दोनों बिहार भाग जाएंगे. इसी बीच 30 नवंबर को पार्थो आया और महिला घर से भाग कर स्टेशन पहुंची और फिर दोनों भागकर बेतिया चले गए. वहां बंगाली रीति रिवाज से दोनों ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें-NRC और CCA के विरोध में पैदल मार्च की सूचना, पुलिस अलर्ट, हर चौक चौराहे पर जवान तैनात


पुलिस के पहुंचने पर महिला के शादीशुदा होने का चला पता
पुलिस वाले की पत्नी से शादी कर अपने घर में रह रहे पार्थो को यह पता नहीं था कि जिस महिला से उसने शादी की है उसके दो बच्चे हैं. जब रांची पुलिस छापेमारी के लिए बेतिया पहुंची तब उसे यह जानकारी मिली.

बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई
रांची लाने के बाद चुटिया पुलिस ने बताया कि विवाहिता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि विवाहिता के पति ने उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. अगर महिला कोर्ट में यह बयान देती है कि वह अपने मन से पार्थो के साथ गई थी तब उसको जमानत मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details