रांची : जिले के अरगोड़ा थाने में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के बहुत अधिक डांटने, आपत्तिजनक शब्द बोलने से हतोत्साहित होकर बेहोश हो गया. इससे पहले उसने थाने में ही आत्महत्या का प्रयास भी किया.
जानकारी के अनुसार एक कागज को लेकर अरगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने पुलिसकर्मी फसी अहमद खान को थानेदार ने बहुत ज्यादा डांट दिया. डांटते समय थाना प्रभारी ने काफी अपशब्दों का भी प्रयोग किया. इसी बीच अचानक पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के कमरे में ही बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज करवाकर पुलिस की गाड़ी से उसे घर पहुंचाया गया.