रांचीःराजधानी रांची में एक सिपाही का महिला पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. शहर के चुटिया थाना (Chutiya Police Station) क्षेत्र स्थित धुमसा टोली में यह घटना घटी है. हालांकि इस गोलीकांड में महिला बाल-बाल बच गई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
इसे भी पढे़ं:बकोरिया मुठभेड़: जांच के लिए पलामू पहुंची CBI की टीम, कई टॉप अधिकारियों से होगी पूछताछ
बाल-बाल बची महिला
जानकारी के अनुसार नवीन कच्छप नाम के सिपाही ने महिला पर गोली चलाई है. जिस महिला पर गोली चलाई गई है. वह सिपाही की प्रेमिका बताई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस गोलीबारी की घटना में महिला बाल-बाल बच गई है.