झारखंड

jharkhand

रांची में एक सिपाही ने महिला पर चलाई गोली, हिरासत में आरोपी जवान

By

Published : Sep 13, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 9:53 PM IST

रांची के चुटिया थाना (Chutiya Police Station) क्षेत्र में एक सिपाही ने एक महिला पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में महिला बाल-बाल बच गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

policeman-shoots-woman-in-ranchi
रांची में सिपाही ने महिला पर चला दी गोली

रांचीःराजधानी रांची में एक सिपाही का महिला पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. शहर के चुटिया थाना (Chutiya Police Station) क्षेत्र स्थित धुमसा टोली में यह घटना घटी है. हालांकि इस गोलीकांड में महिला बाल-बाल बच गई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

इसे भी पढे़ं:बकोरिया मुठभेड़: जांच के लिए पलामू पहुंची CBI की टीम, कई टॉप अधिकारियों से होगी पूछताछ



बाल-बाल बची महिला

जानकारी के अनुसार नवीन कच्छप नाम के सिपाही ने महिला पर गोली चलाई है. जिस महिला पर गोली चलाई गई है. वह सिपाही की प्रेमिका बताई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस गोलीबारी की घटना में महिला बाल-बाल बच गई है.




पूरे इलाके में दहशत का माहौल

इस गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग दहशत में भी हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. गोली किस कारणों से चलाई गई है और महिला कौन है. इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. पीड़ित के बयान पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं इस मामले की विभगीय जांच की बात भी कही गई है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details