रांची: राजधानी रांची में कोरोना लेकर लगातार पुलिस लोगों को समझा रही है कि वे घरों से बाहर नहीं निकले लेकिन कई लोग हैं जो पुलिस के लाख समझाने के बावजूद अपने घरों से बेवजह बाहर निकल तफरी करते नजर आ रहे हैं. अब रांची पुलिस ऐसे लोगो को पकड़ कर थाने में एक घंटे की फिल्म दिखाएगी. यह कार्रवाई रांची पुलिस ने शुरू कर दी है.
सावधान! लॉकडाउन के दौरान की तफरी, तो पुलिस थाने में दिखाएगी एक घंटे की फिल्म - आइसोलेशन सेंटर रांची
लॉकडाउन के दौरान बिना काम सड़कों पर निकलने वाले लोगों को पुलिस पकड़ कर थाने ले जाएगी और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित एक घंटे की फिल्म दिखाई जाएगी. यह कार्रवाई रांची पुलिस ने शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर
एसएसपी ने जारी किया आदेश
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया है. एसएसपी ने थाना प्रभारी को कड़ाई से पालन करने का आदेश भी दिया है.
ये भी पढ़ें-कांके के पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा का निधन, प्रदेश की राजनीति में था बड़ा कद
क्यों पड़ी जरूरत
झारखंड में लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है, लेकिन कई जगह पर लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस जब उनके साथ कड़ाई के साथ पेश आ रही है तो इसे लेकर कई जगह पर हंगामा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने यह रास्ता निकाला है कि पकड़े गए लोगों को दिनभर थाने में रखा जाएगा. वह भी उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद और उन्हें फिल्म दिखा कर घर भेजा जाएगा.