रांची: 2016 के राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट प्रभावित करने के आरोपों से संबंधित प्रस्तुत किये गए ऑडियो टेप की एफएसएल रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है. इस ऑडियो टेप में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है. इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस योगेंद्र साव से जेल में पूछताछ करेगी.
बाबूलाल ने जारी किया था टेप
गांधीनगर एफएसएल ने इस मामले में एक रिपोर्ट रांची के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी को भेजी है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव के दौरान यह ऑडियो टेप जारी किए थे. एफएसएल की रिपोर्ट में जिक्र है कि ऑडियो के बैकग्राउंड में जो आवाजें हैं, वह रुक-रुक कर आ रही हैं. आवाजों में बैकग्राउंड आवाज की अनियमितता 27 बार पाई गई है.
क्या है मामला
राज्यसभा चुनाव 2016 मामले में जेवीएम सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी ने योगेंद्र साव से एडीजी अनुराग गुप्ता एवं एक अन्य की बातचीत का ऑडियो जारी किया था. इसी आधार पर जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. मामले में कोर्ट के आदेश पर सीलबंद डीवीडी को जांच के लिए 29 मार्च 2018 को गांधीनगर एफएसएल भेजा गया था.
मूल यंत्र नहीं मिलने पर रिकॉडिंग का समय और तिथि बताना संभव नहीं
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के तकनीकी विशेषज्ञों ने यह भी बताया है कि मूल यंत्र के बगैर रिकॉर्डिंग की तिथि और समय बताना संभव नहीं है. पुलिसिया जांच के लिए रिकॉर्डिंग की तिथि और समय जानना महत्वपूर्ण तथ्य है, लेकिन मूल यंत्र केस के अनुसंधानकर्ता को अबतक नहीं मिल पाया है. अनुसंधानकर्ता ने इसके लिए योगेंद्र साव को पूर्व में नोटिस भी भेजा था.