रांची: झारखंड पुलिस के कथित तौर पर बालू ले जा रही गाड़ियों को पकड़ने के मामले पर राज्य सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार को कहा कि गृह विभाग ने साफ लिखा है कि पुलिस अब बालू लदी गाड़ियों की जांच नहीं करेगी. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने बालू घाटों की 2 कैटेगरी तय की है. जिसके तहत पहली कैटेगरी में ग्राम पंचायत के माध्यम से इजाजत लेकर विकास कार्य और गरीबों के निर्माण के लिए बालू का उठाव किया जा सकेगा. इसके साथ ही दूसरी कैटेगरी में जेएसएमडीसी बालू उठाव के लिए जिम्मेदार होगी.
बालू की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए गए हैं कदम
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अब तक 17 बालू घाटों की नीलामी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि बालू की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. दिसंबर 2019 तक 1132 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जबकि 3554 गाड़ियां बरामद की गई हैं. 2.82 करोड़ रुपए फाइन किए गए हैं.