रांची: अगर आप दुर्गा पूजा घूमने जा रहे हैं या फिर पूजा में अपने गृह जिले जा रहे हैं तो इसकी सूचना आप अपने नजदीकी थाना को जरूर दें. दुर्गा पूजा के दौरान चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रांची पुलिस ने यह पहल की है, ताकि बंद पड़े घरों को चोर निशाना न बना सके.
दुर्गा पूजा में पुलिस करेगी बंद घरों की निगरानी, व्हाट्सएप से भी दे सकते हैं सूचना - दुर्गा पूजा में सुरक्षा की खबरें
दुर्गा पूजा को दौरान बंद घरों से हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए रांची पुलिस ने खास तैयारी की है. पुलिस ने घर से बाहर या गृह जिले में जा रहे लोगों से नजदीकी थाना में जानकारी देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के लिए केली बंगलो में बकरे की बलि देने का मामला गरमाया, जेल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला
व्हाट्सएप नंबर का भी करें प्रयोग
जिस समय कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था, उस समय रांची पुलिस की तरफ से हर थाना क्षेत्र का एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था. उस दौरान लोग उसमें अपनी शिकायत भेजा करते थे वह व्हाट्सएप नंबर अब भी सक्रिय है. पुलिस ने अपील की है कि लोग अपनी बातों को बताने के लिए उस व्हाट्सएप नंबर का भी प्रयोग कर सकते हैं. पुलिस उस पर विधिसम्मत कार्रवाई करेगी.
छेड़खानी और झपटमारी रोकने के लिए सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
छेड़खानी और झपटमारी की घटना को रोकने के लिए पूजा पंडाल समेत विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. पूजा पंडाल घूमने पहुंची महिलाएं और युवतियों के साथ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा छेड़खानी और छिनतई की घटनाओं की आशंका पर तैयारी की गई है. मनचलों और झपटमारों से कड़ाई के साथ निपटने की तैयारी है, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.