रांचीः ईद उल फितर के त्योहार को देखते हुए रांची पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ईद के त्योहार से पहले रविवार को रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में रांची पुलिस के साथ साथ RAF की एक कंपनी भी शामिल हुई.
यह भी पढ़ेंःईद को लेकर अलर्ट पर पुलिस, रांची के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में डीएसपी सिटी, डीएसपी कोतवाली सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे. फ्लैग मार्च में शामिल रांची पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि ईद के त्योहार को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. खासकर, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ईद को लेकर शहर और आसपास के इलाकों के धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. इसके साथ ही रांची पुलिस ने एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. कंट्रोल रूप में शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी.