झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव: चेन्नई और टाटा से आ रहे मजदूरों को पुलिस ने रोका - Migration of laborers due to Corona

देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद अन्य राज्यों से मजदूरों का पलायन अब भी जारी है. इसी दौरान रांची के बुंडू में लगे चेकनाके पर 30 मजदूरों को रोका गया.

Police stopped to laborers
कोरोना से बचाव

By

Published : Mar 31, 2020, 2:51 PM IST

रांची:बुंडू थाना क्षेत्र में लगे चेकनाका में अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों को पुलिस ने रोक दिया. बता दें कि चेन्नई से 18 और टाटा से 12 मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए निकले थे. मजदूरों ने बताया कि चेन्नई से वे तीन दिन पूर्व ही बगैर खाना खाए बुंडू पहुंच गए हैं. बामुश्किल केवल पीने के लिए पानी का जुगाड़ हो पाया था.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

देर रात चेन्नई और टाटा से एक कंटेनर में और एक छोटे ट्रक में मिनी ट्रक में मजदूर सवार होकर बुंडू पहुंचे. सभी को बुंडू पुलिस ने कोरोना लॉकडॉन के मद्देनजर सीमा क्षेत्र पर रोक दिया और सभी मजदूरों को कंटेनर और मिनी ट्रक से उतारकर उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं फोन, लोगों से कर रहे लॉकडाउन फॉलो करने की अपील

बताया जाता है कि चेन्नई से 18 मजदूर कंटेनर में छिपकर बुंडू होते हुए कोडरमा मरकच्चो जाने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया. बुंडू अनुमंडल के डॉक्टर ने पहुंचकर सभी 30 मजदूरों की स्क्रीनिंग की और उनसे पूछताछ की. डॉक्टर ने उन्हें अपने घर में अलग-थलग रहकर खुद को आइसोलेट करने का सलाह दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details