रांची:बुंडू थाना क्षेत्र में लगे चेकनाका में अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों को पुलिस ने रोक दिया. बता दें कि चेन्नई से 18 और टाटा से 12 मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए निकले थे. मजदूरों ने बताया कि चेन्नई से वे तीन दिन पूर्व ही बगैर खाना खाए बुंडू पहुंच गए हैं. बामुश्किल केवल पीने के लिए पानी का जुगाड़ हो पाया था.
देर रात चेन्नई और टाटा से एक कंटेनर में और एक छोटे ट्रक में मिनी ट्रक में मजदूर सवार होकर बुंडू पहुंचे. सभी को बुंडू पुलिस ने कोरोना लॉकडॉन के मद्देनजर सीमा क्षेत्र पर रोक दिया और सभी मजदूरों को कंटेनर और मिनी ट्रक से उतारकर उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई.