रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिसवालों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए अब थानों को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. रांची के लालपुर थाने से इसकी शुरुआत कर दी गई है. सेनेटाइज के दौरान ईटीवी भारत ने रांची के लालपुर थाने का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-दो साल तक सांसद निधि में नहीं आएंगे पैसे, कैबिनेट के फैसले का अर्जुन मुंडा ने किया स्वागत
संक्रमण का खतरा कम करने की कोशिश
दरअसल, पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान काफी सक्रिय हैं. कई पुलिसकर्मी पिछले 2 सप्ताह से अपने घर भी नहीं गए हैं. उन्हें जब मौका मिलता है तो वह ड्यूटी के बाद थाने में ही सोते हैं. ड्यूटी के दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आते हैं और उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसे में थानों को सेनेटाइज कर इस खतरे को कम किया जा रहा है.
ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल होने वाला केमिकल
थानों को सेनेटाइज कर रहे कर्मियों ने बताया कि इसके लिए बकायदा ऑपरेशन थिएटर में प्रयोग किए जाने वाला केमिकल को पानी में मिलाकर प्रयोग में लाया जा रहा है. इससे कीटाणु का खतरा कम होता है और यह लगभग 4 दिनों तक काम करता है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल जवानों को मिल रहा परिवार का साथ, बढ़ा रहे हौसला
हाजत भी हुआ सेनेटाइज
लॉकडाउन के दौरान भी कई अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं, जिन्हें थानों की जीप में बिठाकर जेल भेजने से पहले हाजत में बंद किया जाता है. ऐसे में उनसे भी संक्रमण का खतरा रहता है. अगर कोई कैदी संक्रमित हो जाता है और वह जेल जाता है तो एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. यही वजह है कि जेल के हाजत को भी पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद के अनुसार, थाना से ही सामुदायिक किचन की व्यवस्था चल रही है. इसके अलावा कई समस्याओं को लेकर पब्लिक लगातार थानों में आती रहती है, इसलिए थानों को सेनेटाइज करना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि लालपुर थाने को सेनेटाइज किया जा रहा है.