झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के भी इंतजाम, थानों को किया जा रहा सेनेटाइज - झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना महामारी से बचाने, अलर्ट करने और मदद के लिए सबसे अधिक अगर कोई एक्टिव है तो वह है हमारी पुलिस. इस लिए उनकी सुरक्षा भी बेहद जरुरी है. इसी के मद्देनजर रांची के थानों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है. ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार ने इस दौरान थाने का जायजा लिया.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, jharkhand corona tracker, corona tracker jharkhand, Corona patient in jharkhand, Police stations are being sanitized , झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
लालपुर थाना रांची

By

Published : Apr 7, 2020, 10:32 AM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिसवालों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए अब थानों को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. रांची के लालपुर थाने से इसकी शुरुआत कर दी गई है. सेनेटाइज के दौरान ईटीवी भारत ने रांची के लालपुर थाने का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर
सबसे ज्यादा एक्टिव हैं पुलिस वाले, सुरक्षा जरूरी
कोरोना महामारी से बचाने, अलर्ट करने और मदद के लिए सबसे अधिक अगर कोई एक्टिव है तो वह है हमारी पुलिस. जब से देश में लॉकडाउन की स्थिति आई है तब से सड़कों पर सबसे अधिक पुलिस ही नजर आ रही है. अपने आप को खतरे में डालकर पुलिस के अधिकारी हों या फिर जवान सभी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को सुरक्षित करने के लिए अब राजधानी रांची के हर थाने को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत रांची के लालपुर थाने से की गई. लालपुर थाने में सेनेटाइज करने वाली टीम ने थाने के हर एक चीज को सेनेटाइज किया. पुलिस के बैठने वाले जीप, उनके कमरे, कुर्सियां, थाना प्रभारी का कमरा, पुलिसकर्मियों के बैठने वाले कमरे, उनके सोने वाले रूम सभी को सनेटाइज किया गया.

ये भी पढ़ें-दो साल तक सांसद निधि में नहीं आएंगे पैसे, कैबिनेट के फैसले का अर्जुन मुंडा ने किया स्वागत

संक्रमण का खतरा कम करने की कोशिश
दरअसल, पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान काफी सक्रिय हैं. कई पुलिसकर्मी पिछले 2 सप्ताह से अपने घर भी नहीं गए हैं. उन्हें जब मौका मिलता है तो वह ड्यूटी के बाद थाने में ही सोते हैं. ड्यूटी के दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आते हैं और उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसे में थानों को सेनेटाइज कर इस खतरे को कम किया जा रहा है.

ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल होने वाला केमिकल
थानों को सेनेटाइज कर रहे कर्मियों ने बताया कि इसके लिए बकायदा ऑपरेशन थिएटर में प्रयोग किए जाने वाला केमिकल को पानी में मिलाकर प्रयोग में लाया जा रहा है. इससे कीटाणु का खतरा कम होता है और यह लगभग 4 दिनों तक काम करता है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल जवानों को मिल रहा परिवार का साथ, बढ़ा रहे हौसला



हाजत भी हुआ सेनेटाइज
लॉकडाउन के दौरान भी कई अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं, जिन्हें थानों की जीप में बिठाकर जेल भेजने से पहले हाजत में बंद किया जाता है. ऐसे में उनसे भी संक्रमण का खतरा रहता है. अगर कोई कैदी संक्रमित हो जाता है और वह जेल जाता है तो एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. यही वजह है कि जेल के हाजत को भी पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद के अनुसार, थाना से ही सामुदायिक किचन की व्यवस्था चल रही है. इसके अलावा कई समस्याओं को लेकर पब्लिक लगातार थानों में आती रहती है, इसलिए थानों को सेनेटाइज करना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि लालपुर थाने को सेनेटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details