रांचीः झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के आदेश के बाद राजधानी रांची में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस की टीम रांची के मेन रोड और अपर बाजार में महा अभियान चला रही है. शुक्रवार को पुलिस ने अभियान में 50 से अधिक वाहनों को जब्त किया है. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ अपर बाजार में आक्रोशित दुकानदारों जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई युवक पुलिसकर्मियों से उलझ गए. स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस बेवजह उनके वाहनों को उठाकर ले जा रही है.
इसे भी पढे़ं: अवैध पार्किंग के विरुद्ध चलेगा अभियान, अधिक दुर्घटना वाली सड़कों पर चिह्नित होंगे ब्लैक स्पॉट
ट्रैफिक एसपी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुकानदारों और आम लोगों को यह चेतावनी दी थी कि अपर बाजार और मेन रोड के सार्वजनिक स्थलों पर पार्किंग ना करें, लेकिन इस आदेश का उल्लंघन देखने को मिला, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से पार्क किए गए चार पहिए और दोपहिया वाहनों को उठा कर अपने साथ ले गई.