रांची: ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश की पहचान के लिए रांची पुलिस लगातार प्रयासरत है. पहले हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया. इसके बाद अब पुलिस ने शव की पहचान के लिए पोस्टर और पंपलेट जारी किए हैं. पोस्टर और पंपलेट में इनाम की राशि का भी जिक्र किया गया है.
3 जनवरी को बरामद हुआ था शव
दरअसल, 3 जनवरी को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र की साईं यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित जंगल से एक युवती का सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया. 5 दिन बीत जाने के बाद भी युवती की पहचान नहीं हो पाई है. इसीलिए पुलिस ने पोस्टर पंपलेट जारी किए हैं.
सिर कटी लाश का मामला: शिनाख्त के लिए पुलिस ने जारी किए पोस्टर और पंपलेट
3 जनवरी को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र की साईं यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित जंगल से एक युवती का सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया. 5 दिन बीत जाने के बाद भी युवती की पहचान नहीं हो पाई है. इसीलिए पुलिस ने पोस्टर पंपलेट जारी किए हैं.
ये भी पढे़ं:रांची: सीएम के काफिले पर हमले के मुख्य साजिशकर्ता भैरव सिंह ने किया सरेंडर
पोस्टर में यह लिखा हुआ है
लंबाई 5 फीट है
रंग- गेहुआं
उम्र- करीब 18 से 22 वर्ष
शारीरिक बनावट- दुबला पतला शरीर
दाहिने हाथ पर काला रंग का तिल और दाहिने पैर के तलवे पर काले रंग का तिल है.
दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काला रंग का धागा बंधा हुआ है.
सूचना देने के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
रांची सीनियर एसपी का नंबर-94317 06136, रूरल एसपी-7250514449, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली- 7764066357, थाना प्रभारी ओरमांझी- 9431706183
रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस सिर कटी लाश की पहचान के लिए वो पुलिस की मदद करें, जो भी इस मामले में सूचना देगा उसकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.