रांची: न्यू पुलिस लाइन रांची में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पुलिस सभा का आयोजन किया जिसमें पुलिस के सभी वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्या को सुना गया और मौके पर ही समाधान निकालने का प्रयास किया गया. इस सभा में मुख्य रूप से एसएसपी ट्रैफिक एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इस सभा में सिपाही से लेकर पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं को वरीय अधिकारियों ने सुना और समस्या को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन भी दिया.
रांची: पुलिसकर्मियों की समस्याओं का होगा समाधान, पुलिस सभा में एसएसपी ने दिया आश्वासन - ranchi police news
रांची में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सिपाही से लेकर पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं को वरीय अधिकारियों ने सुना और समस्या का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
यह सभा लंबे अंतराल के बाद रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में हुई. एसएसपी ने बताया इस सभा में सभी की समस्याओं को सुना गया और अधिकतर समस्या आवास को लेकर थी. इसके साथ ही बिजली, पानी सहित कई कल्याणकारी कार्य में समस्या पाई गई है जिसको लेकर रांची के एसएसपी ने अपने पदाधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वासन दिया.
इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा और इस सभा में सबसे अधिक है आवास को लेकर समस्या देखी गई जिसमें एसएसपी ने माना अधिक संख्या में बल होने की वजह से आवास की समस्या देखी जा रही है, जिसे सुलझा लिया जाएगा.