रांची: सर्दियों के मौसम में राजधानी रांची सहित झारखंड के अलग-अलग शहरों में जम्मू कश्मीर से आकर ऊनी कपड़ों का कारोबार करने वाले कारोबारियों को पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. हाल के दिनों में रांची में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट के मामले सामने आने के बाद पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: रांची में कश्मीरी युवकों संग मारपीट, जल्द से जल्द शहर छोड़ने की दी धमकी
कश्मीरियों पर हुए हमले को लेकर राजधानी की पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस रांची में रहने वाले कश्मीरियों का प्रोफाइल तैयार कर रही है. इसमें उनकी संख्या कितनी है, वे किन इलाकों में रहते हैं और किन-किन इलाकों में जाकर व्यापार करते हैं. यह सभी डेटा प्रोफाइल में शामिल रहेगा. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय पीस कमेटी सदस्यों को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले कश्मीरियों की सूची तैयार कर उपलब्ध करवाएं. साथ ही उनके पहचान पत्र और फोन नंबर को भी उस सूची में शामिल करें, ताकि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वह पुलिस तक पहुंच सके, या फिर किसी संकट में होने की स्थिति के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो वे उनसे संपर्क कर सके. प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ पुलिस उन तत्वों का भी पता लगा रही है जो इस तरह के काम कर रहे हैं.
50 सालों से नहीं आया था मामला सामने
रांची में जम्मू कश्मीर से आने वाले अधिकांश कारोबारी सर्दियों के मौसम में ही अपना कारोबार करते हैं. कश्मीर में बने ऊनी कपड़े लेकर वे सभी राजधानी आते हैं और यहां फिर किसी इलाके में किराए के मकान में रहकर पूरे राजधानी में घूम-घूम कर कारोबार करते हैं. यह सिलसिला लगभग 50 सालों से चल रहा है. इससे पहले कभी भी कश्मीरी कारोबारियों को किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.