रांची: सोमवार को राजधानी में वीडियो वायरल से एक मामला तूल पकड़ता रहा. शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आईएफएस अधिकारी पर नौकरानी को पीटने का आरोप लगा. वहीं, शाम तक फिर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवती के परिजन आईएफएस अधिकारी को पीट रहे हैं. इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलह कराया.
सोमवार की सुबह वन विभाग में आईएफएस रैंक के अधिकारी के द्वारा उनके चैंबर में अपने ही घर में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों ने पुलिस से शिकायत की थी. युवती का आरोप था कि पिछले 3 महीने से उन्हें काम करने के पैसे नहीं दिए जा रहे थे. वहीं, बकाया उधार लेने जब उनकी चैंबर पहुंची तब आईएफएस संपत कुमार ने युवती के साथ मारपीट की.