रांची: सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर शिकंजा कसने की तैयारी पुलिस ने की है. रांची के सीनियर एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे जेल से निकलने वाले हर अपराधी पर जेल से निकलने के साथ ही नजर रखना शुरू कर दें. एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि रांची के बड़े आपराधिक गिरोह के वैसे सदस्य जो फिलहाल जेल से बाहर हैं, उनकी हाजिरी का प्रस्ताव डीसी को भेजा जाएगा. थानेदारों को एक नया टास्क दिया गया है.
जेल से निकलने वाले अपराधियों पर रखें नजर
एसएसपी ने शहर के सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल जाने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखें. जैसे ही वह जेल से बाहर आते हैं, उन्हें थाना बुलाकर उनके फोन नंबर, परिवार के नंबर थाने में जमा करवाएं. थाने में ही उन्हें हिदायत दें कि अब वे अपराध की दुनिया छोड़ दें, नहीं तो फिर से जेल जाना पड़ेगा.
अलग-अलग क्राइम की अलग-अलग फाइल तैयार करें थानेदार
रांची एसएसपी ने चेन छिनतई, पर्स छिनतई, मोबाइल छिनतई, आर्म्स एक्ट, बाइक चोरी के केस में जेल जाने वाले अपराधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए थाना में अलग पंजी तैयार करने की हिदायत थाना प्रभारियों को दी है. हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की अलग फाइल बनाने की बात थानेदारों को कही गई है. एसएसपी ने थानेदारों को यह भी हिदायत दिया है कि वे सिर्फ अपराधी पर नजर न रखें, बल्कि उसके आसपास के लोगों पर भी नजर रखें. जो उनसे लगातार मिलते जुलते हैं और उनसे अपना काम निकालते हैं.