झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार और यूपी जाने वाले 23 मजदूरों को पुलिस ने रोका, जा रहे थे घर - मजदूर को खिलाया गया खाना

बेड़ो और गुमला के 23 मजदूरों को घर जाने के क्रम में पुलिस रोक लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. ये सभी मजदूर बिहार और यूपी के हैं जो अपने घर जा रहे हैं.

23 laborers brought to the police station
गुमला जा रहे मजदूरों को लाया गया जेल

By

Published : May 6, 2020, 3:29 PM IST

बेड़ो, रांचीः बेड़ो प्रखंड से निकले 11 मजदूरों और गुमला जिले के बनो थाना क्षेत्र से निकले 12 मजदूरों को बुढ़मू थाना ने रोका है. बताया जा रहा कि 11 मजदूर साइकिल से यूपी और 12 मजदूर पैदल ही बिहार के लिए निकल पड़े. जिसकी सूचना बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा को मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर बुढ़मू थाना लाया गया.

देखें पूरी खबर


सभी मजदूरों को थाने लाने के बाद उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई और बुढ़मू अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को जानकारी दी गई. मजदूरों के साइकिल से यूपी-बिहार जाने और लॉकडाउन के दौरान बिना परमिशन को निकलने संबंधित जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों को फ्री मिलेगी मदद

बेड़ो प्रखंड विकास पदाधिकारी बीके सोनी ने बताया कि मजदूर कैसे निकले और कैसे पहुंचे इसकी जांच की जाएगी. बुढ़मू अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा ने भी कहा कि मजदूर आखिर बिना परमिशन कैसे निकले, प्रशासन ने क्यों नहीं रोका इसकी जांच की जाएगी. दूसरी ओर मजदूरों ने बताया कि उन्हें खाने और रहने की समस्या हो रही थी जिससे ये परेशान थे इसलिए ये साइकिल से घर निकल पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details