बेड़ो, रांचीः बेड़ो प्रखंड से निकले 11 मजदूरों और गुमला जिले के बनो थाना क्षेत्र से निकले 12 मजदूरों को बुढ़मू थाना ने रोका है. बताया जा रहा कि 11 मजदूर साइकिल से यूपी और 12 मजदूर पैदल ही बिहार के लिए निकल पड़े. जिसकी सूचना बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा को मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर बुढ़मू थाना लाया गया.
सभी मजदूरों को थाने लाने के बाद उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई और बुढ़मू अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को जानकारी दी गई. मजदूरों के साइकिल से यूपी-बिहार जाने और लॉकडाउन के दौरान बिना परमिशन को निकलने संबंधित जांच की जा रही है.