रांची:पुलिस ने पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए हमले के मुख्य आरोपी आकाश उर्फ बेंगा को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की स्पेशल टीम ने रविवार को बेंगा को बिहार के गया टेकारी से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे रांची लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि घटना से दो दिन पहले बैजनाथ के साथ उसका विवाद हुआ था. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. उसी वक्त उसने बैजनाथ की हत्या की प्लानिंग कर ली थी.
इसे भी पढ़ें: पत्रकार बैजनाथ पर हमले का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
11 सितंबर की रात बैजनाथ महतो तिरिल इलाके में अकेले था. उस वक्त पीछे से उसपर वार किया गया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. उसके बाद कई बार उसके सिर पर भारी चीज से वार किया. पत्रकार के घायल होने के बाद बेंगा उसका मोबाइल लेकर भाग गया. पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद वह 17 सिंतबर को गया स्थित अपने मामा के घर चला गया. लेकिन घरवालों ने उसे रखने से इंकार कर दिया. तब तक उसके पैसे भी खत्म हो गए थे. कहीं और भागने के लिए उसके पास किराए तक का पैसा नहीं था. थक हारकर वह मामा के घर के बगल में ही एक मंदिर के पास रह रहा था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
25 हजार का इनाम था घोषित