रांची: शहर के हिंदपीढ़ी इलाके में आए दिन हो रहे विवाद के बाद अब रांची पुलिस ने अपना सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. राजधानी रांची के सभी पीसीआर वाहनों को हिंदपीढ़ी के गली-गली में तैनात कर दिया गया.
शक्ति प्रदर्शन
बुधवार की सुबह पीसीआर वैन में तैनात होकर पुलिस वालों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया. पुलिसकर्मियों ने हिंदपीढ़ी के माहौल को बिगाड़ने वाले लोगों को यह ताकीद दी है कि वे यह न समझें कि पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करेगी, इसलिए वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.
पढ़ें-जमशेदपुर:3 मई के बाद होगा ट्रेनोें का परिचालन, तैयारी में जुटा रेलवे प्रशासन
दरअसल पिछले 3 दिनों से हिंदपीरी इलाके में अफरा-तफरी मची हुई थी. हिंदपीढ़ी में रहने वालों की मदद और इलाज के लिए गई टीम पर एक के बाद एक हमले और बदसुलूकी के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन वहां के लोग इससे बाज नहीं आ रहे. अब पुलिस-प्रशासन जाग गई है और एंबुलेंस को तोड़फोड़ और बवाल काटने के मामले में 6 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद अब हिंदपीढ़ी में प्रशासन अपनी सख्ती दिखा रहा है और कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.