झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना की जंग जीत कर घर लौटे थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, पत्नी ने नम आंखों से कहा- बीमारी में अपनों ने छोड़ा साथ - corona in jharkhand

रांची के गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर जो पूरे 28 दिनों तक अस्पताल में रहे और कोरोना को हरा कर घर लौटे हैं. बता दें कि एक अपराधी को गिरफ्तार करने और उसे पूछताछ के दौरान अवधेश कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. कोरोना संक्रमण उनके लिए एक खतरा भी था क्योंकि वह मधुमेह रोग से पीड़ित है.

police in-charge Awadhesh Thakur recover from corona in Ranchi
थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर

By

Published : Aug 14, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 8:34 PM IST

रांची: लॉकडाउन के शुरुआत से लेकर अब तक लोगों की सुरक्षा और गरीबों और बेसहारों के लिए लगातार सड़कों पर 24 घंटे काम करने वाले पुलिसकर्मी भी अब लगातार कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 3,000 पुलिसकर्मी अधिकारी कोरोना संक्रमण के वजह से या तो होम क्वॉरेंटाइन है या फिर वह अस्पताल में है. इन सबके बीच कुछ पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद भी कोरोना की जंग जीत कर घर लौट आए हैं. रांची के गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर की जो पूरे 28 दिनों तक अस्पताल में रहे और कोरोना को हरा कर घर लौटे हैं. बता दें कि एक अपराधी को गिरफ्तार करने और उसे पूछताछ के दौरान अवधेश कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. कोरोना संक्रमण उनके लिए एक खतरा भी था क्योंकि वह मधुमेह रोग से पीड़ित है.

देखें पूरी खबर

हौसला रखें बुलंद, नहीं छोड़ी उम्मीद

अवधेश ठाकुर 28 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद कोरोना पर विजय पा कर घर लौटे हैं. उनके घर लौटने पर ईटीवी भारत की टीम ने उनका हालचाल जाना और यह जानने की कोशिश कि की वह 28 दिनों तक अस्पताल में रहे. इस दौरान उन्होंने क्या-क्या एहतियात बरते, कौन-कौन सी दवाइयां खाई, खाने में क्या खाया. अवधेश ठाकुर बताते हैं कि उनका जब करोना टेस्ट हुआ उस समय उनमें कोई लक्षण नहीं थे लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे रांची के गांधीनगर अस्पताल में भर्ती हो गए. अस्पताल जाने के बाद वे नियमित रूप से विटामिन सी, बी कांपलेक्स दवा के रूप में लेते रहे. जबकि प्रचुर मात्रा में खाना समय से खाया, योग किया और मन में यह विश्वास रखा कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे लेकिन इन सबके बावजूद लगातार छह रिपोर्ट उनके पॉजिटिव आए. आखिरकार सातवीं बार यानी 28 दिनों के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और वे अपने घर लौट गए.

समाज और अपने लोग बन गए दुश्मन

अवधेश ठाकुर की पत्नी ममता ठाकुर ने बताया कि जब उनके पति कोरोना संक्रमण के शिकार हुए तब उनके अपने और पड़ोसियों ने उनसे मुंह मोड़ लिया. यहां तक कि कई लोगों ने तो उनसे बातचीत करना भी छोड़ दिया. ममता के अनुसार यह समय काफी पीड़ा दायक था. उनके पति दिन रात लोगों की सेवा में जुटे रहे, गरीबों को खाना खिलाया, लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात सड़कों पर गुजारा लेकिन वही लोग जब वे बीमार हुए तो उनसे एहतियात बरतने लगे.

अवधेश ठाकुर की पत्नी के अनुसार जब उनके पति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और वे अस्पताल चले गए उसके बाद उन्होंने अपना और अपने बेटे का भी टेस्ट करवाया जो नेगेटिव निकला. इसके बाद इस बीमारी की बात सुनते ही उनके अपने लोगों के साथ-साथ वैसे लोगों ने भी किनारा कर लिया जो कभी उनके काफी करीब हुआ करते थे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अवधेश ठाकुर की पत्नी ममता के आंखों से आंसू लगातार बहते रहे क्योंकि जितना उनके पति के बीमारी ने उन्हें कष्ट नहीं दिया, उससे अधिक आस-पास के लोगों के व्यवहार से वे दुखी हुई.

ये भी देखें-स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन, विश्व प्रसिद्ध सितार वादक होंगे शामिल

मन में रखे विश्वास, होंगे जल्द रिकवर

दरअसल, अवधेश ठाकुर के परिवार की चिंता यह थी कि वे मधुमेह रोग से पीड़ित है. ऐसे में जब संक्रमण का शिकार हुए तब पूरा परिवार परेशान हो गया. एक ओर तो 28 दिनों तक घर का मुखिया अस्पताल में रहा वहीं, दूसरी तरफ पुलिस परिवार को छोड़ सब ने उनका साथ छोड़ दिया. हालांकि अवधेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस मन के अंदर भी खाएंगे तो दिक्कत होगा. आप जब भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं मन के अंदर यह विश्वास रखें कि आपको कुछ नहीं हुआ है. ऐसा करने से आप जल्दी रिकवर होंगे.

Last Updated : Aug 14, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details