झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: चुनाव को प्रभावित करने से जुड़े मामलों की कुंडली तैयार करने में जुटा पुलिस मुख्यालय - ADG Operation Murarilal Meena

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान सभी रेंज के डीआईजी और सभी जिलों के एसपी मौजूद रहे.

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी

By

Published : Oct 18, 2019, 3:03 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य पुलिस चुनाव प्रभावित करने से जुड़े केस की कुंडली तैयार कर रही है. गुरुवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा ने इस मामले में सभी रेंज के डीआईजी और सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वहीं पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से स्पष्ट तौर पर चुनाव से जुड़े पूर्व के सारे केस की जानकारी मांगी है.
बता दें कि बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े कुछ केस में अनुसंधान पूरा होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में फाइनल फार्म जमा कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने पूछा है कि अगर किसी केस में फाइनल फार्म जमा हो गया है तो इसकी क्या वजह बतायी गई है. सभी जिलों से आर्म्स लाइसेंस निर्गत होने और उनके स्टेट्स रिपोर्ट की जानकारी भी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें- BJP 5 चरण में चुनाव की पक्षधर, NDA के सहयोगी आजसू समेत विपक्षी दल एक चरण में चाहते हैं इलेक्शन

सुरक्षाबलों की तैनाती व अंतर्राज्यीय बैठकों की जानकारी ली
चुनाव के दौरान सभी जिलों के एसपी व रेंज डीआईजी से पुलिस मुख्यालय ने उनके क्षेत्र में जरूरी सुरक्षाबलों की संख्या मांगी है. साथ ही किस रेंज में कितने बलों की जरूरत होगी यह जानकारी डीआईजी से मांगी गई है. बैठक के दौरान नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में कहां- कहां हेलीपैड का निर्माण किया जाए और कहां फोर्स को एयरलिफ्ट कराना होगा इसकी जानकारी जिलों के एसपी से मांगी गई. बीते चार महीनों में अंतर्राज्यीय व अंतर जिला बैठकों के संबंध में भी मुख्यालय ने जानकारी ली. वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा, रांची डीआईजी अमोल वी होमकर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details