झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

50 पुलिसकर्मियों ने खंगाला सुधा डेयरी कैंपस, बुधवार से गायब इंजीनियर सुजीत कुमार अब तक नहीं मिला कोई सुराग - Ranchi news

रांची सुधा डेयरी के इंजीनियर सुजीत कुमार बुधवार से लापता हैं. इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. मामले पर रांची सीटी एसपी का कहना है कि गायब इंजीनियर सुजीत कुमार की तलाश जोर शोर से की जा रही है.

Sudha Dairy missing engineer Sujeet Kumar
Sudha Dairy missing engineer Sujeet Kumar

By

Published : Dec 25, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 10:32 PM IST

रांची:धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार का पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है. शनिवार को 50 पुलिसकर्मियों ने खोजी कुत्तों की मदद से सुधा डेयरी का चप्पा चप्पा खंगाल डाला, लेकिन इंजीनयर का कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार से गायब हैं इंजीनयर
रांची के सुधा डेयरी के इंजीनियर सुजीत कुमार के गायब हुए 60 घंटे से ज्यादा समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. यहां तक कि इंजीनियर के लोकेशन की भी पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस के अनुसार इंजीनियर का बुधवार की सुबह आखिरी लोकेशन सुधा डेयरी परिसर में था. इसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. अब तक इंजीनियर का मोबाइल ऑन ही नहीं हुआ है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:Cyber Crime in Ranchi: सीआईडी ने बिहार से साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, रांची की लड़की को लगा दी थी 3 लाख की चपत

एनडीआरएफ के बाद पुलिस ने तलाशा दिन भर
शनिवार की सुबह सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृव में खोजी कुत्तों के साथ 50 से अधिक पुलिसकर्मी सुधा डेयरी पहुंचे, देर शाम तक सुधा डेयरी कैंपस के तालाब, नाले और झाड़ियों में इंजीनियर की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दरअसल, सुजीत के परिजनों ने आशंका जताई है कि सुजीत को प्लांट में ही कहीं गायब कर दिया गया है. इसी सूचना के आधार पर एनडीआरएफ और फिर पुलिस ने अपने तरीके से शनिवार को उनकी तलाश की.

तीन टीम का गठन
पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश के लिए अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया गया है. इसमें टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है. इस मामले में पुलिस घरेलु और फैक्ट्री के विवाद के पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. इंजीनियर बुधवार की सुबह सुधा डेयरी गए थे. प्लांट में घुसने के 37 मिनट बाद ही उनका फोन स्वीच ऑफ हो गया. इसके बाद उनके परिजन प्लांट पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

12 लाख का हुआ था गबन
परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले रांची सुधा डेयरी में गबन हुआ था. प्लांट में 14 लाख रुपए की हेराफेरी की गई थी. इस मामले में प्लांट के मैनेजर मो मजिउद्दीन शामिल थे. इस मामले की जांच चल रही है. इसी बात को लेकर मैनेजर और इंजीनियर के बीच विवाद हुआ था. परिजनों को आशंका है कि इंजीनियर के गायब होने में मैनेजर का हाथ हो सकता है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि गायब इंजीनियर सुजीत कुमार की तलाश जोर शोर से की जा रही है, परिजनों ने जो भी आशंका जताई है उसे भी ध्यान में रखा गया है.

Last Updated : Dec 25, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details