झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, नक्सल अभियान के साथ बूथों में केंद्रीय बल तैनात - police force deployed

झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर रांची के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के सीमावर्ती इलाकों को सील किया गया है ताकि चुनाव को नक्सली प्रभावित न कर सके.

Police force deployed in Naxal affected areas
पुलिस बल तैनात

By

Published : Dec 6, 2019, 10:04 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 20 सीटों पर पुलिस बलों की पुख्ता तैनाती की गई है. पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति और नक्सल अभियान की समीक्षा खुद विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास ने की है. नक्सल और गैर नक्सल दोनों तरह के अतिसंवेदनशील बूथों पर भारी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर पर छात्राओं ने जताई खुशी, कहा देश में बने सख्त से सख्त कानून

सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील

चुनाव को नक्सली प्रभावित न करें, इसके लिए पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के सीमावर्ती इलाकों को सील किया गया है. सरायकेला के कुचाई इलाके में विशेष तौर पर चार कंपनी सीआरपीएफ केवल अभियान चलाने के लिए लगायी गई है. माओवादियों के गढ़ में मतदान होना है, ऐसे में पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है. चुनाव को लेकर रांची के तमाड़ में भी विशेष तैनाती है. चुनाव के पहले रात में भी नक्सल गतिविधियों को लेकर बूथों के जगहों पर बदलाव किए जाने की योजना पर पुलिस काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-7 जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में CM समेत 260 उम्मीदवार

खूंटी-सरायकेला और रांची सीमा पर हैं कुख्यात महाराज ग्रुप

राज्य पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिली है कि खूंटी-सरायकेला और रांची जिला के ट्राइजंक्शन में कुख्यात महाराज प्रमाणिक अपने दस्ते के साथ मौजूद है. पुलिस ने इस दस्ते की घेराबंदी की है, ताकि यह चुनाव कार्य में किसी वारदात को अंजाम न दे सकें. वहीं, पुलिस बुंडू और तमाड़ के इलाके में बोयदा पाहन के दस्ते की गतिविधि पर भी नजर रखी हुई है. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस अलग-अलग पॉकेट में सक्रिय माओवादी दस्ते को चिन्हित कर उन्हें रोकने की कार्रवाई कर चुकी है.

435 कर्मियों की हेलीड्रॉपिंग

नक्सल इलाकों में चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए 435 मतदान कर्मियों की हेलीड्रॉपिंग करायी गई है. शनिवार को मतदान कार्य के लिए 4 हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details