रांची: झारखंड पुलिस फरार अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में अपनी लेटलतीफी के लिए अक्सर आरोप झेलती है, लेकिन झारखंड पुलिस का एक कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चतरा जिले के मगध, आम्रपाली, अशोका और पुरनडीह कोल परियोजनाओं से लेवी वसूली से जुड़े टेरर फंडिंग के मामले में मरे हुए लोगों पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी.
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एफआईआर में आरोपी बनाए गए जानकी महतो की पत्नी सीमा देवी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए गृह सचिव और डीजीपी से गुहार लगायी. सीमा देवी ने कई ऐसे साक्ष्य उपलब्ध करवाए जिनसे यह पता चलता है कि कई मृत व्यक्तियों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
मरे हुए लोगों पर फआईआर दर्ज
चतरा पुलिस ने टीपीसी उग्रवादियों के संरक्षण में पैसा उगाही को लेकर विस्थापित विजैन ग्रामीण संचालन समिति और ट्रांसपोर्टरों पर एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तार आरोपियों के जूर्म कबूलने पर पुलिस ने 77 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. सीमा देवी के मुताबिक, सुरेश गंझू, बांधो उरांव की मौत हो चुकी है. लेकिन इनकी संलिप्तता बताते हुए भी प्राथमिकी दर्ज कर दी गई. सीमा देवी ने दावा किया है कि जांच में कुछ अन्य आरोपी भी मृत निकलेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गलत तथ्यों पर एफआईआर दर्ज की है.