झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कतरिया बेड़ा में कई एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

police-destroyed-opium-in-ranchi
अफीम की खेती

By

Published : Mar 6, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:09 PM IST

रांची: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के कतरिया बेड़ा में कई एकड़ में अवैध रूप से की गई अफीम के खेती पर कार्रवाई की गई. इस दौरान थाना पुलिस ने अवैध फसल को नष्ट कर दिया. पिठोरिया थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ दो दिवसीय परिसंवाद, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

लगातार की जा रही है कार्रवाई
सब इंस्पेक्टर कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में अफीम की खेती की जारी है. जहां घने जंगल क्षेत्र से इलाकों में आपराधिक तत्वों की ओर से अफीम की खेती कराई जा रही है. पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन ने बताया कि अफीम की खेती में जो लोग भी शामिल है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अब तक कोई भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है लेकिन यह कार्रवाई लगातार चलेगी.

लंबे समय से अफीम की खेती
सूचना के आधार पर अफीम की खेती पिठोरिया थाना क्षेत्र में लंबे समय से किया जा रहा है और अवैध कारोबार और इसकी खेती फल फूल रही है. इस तरह की खेती अफीम तस्करों की ओर से ग्रामीणों से कराया जाता है और जब यह फसल तैयार हो जाता है तो ग्रामीणों के पैसे देकर नशे के कारोबारी खरीद कर ले जाते हैं. लेकिन यह पहली कार्रवाई सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव के नेतृत्व में की गई है.अभियान में पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर अखिलेश ठाकुर, सब इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव, एएसआई संतोष महतो, महिला आरक्षी सुशीला मुर्मू और पिठोरिया थाना की पुलिस साथ रही.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details