रांचीः आम हो या खास सब पर होली की खुमारी छायी हुई है. होली में सब मस्त हैं. राजधानी में पुलिसवाले भी इस खुमारी से अपने आपको बचा नहीं सके. एसएसपी आवास पर जमकर होली खेली गई.
रांची में होली के रंग में पुलिसवाले भी हुए सराबोर, 'ठीक है' गाने पर थिरके एसएसपी अनीश गुप्ता - रांची
होली के रंग में हर कोई डूबा है. आम हो या खास कोई नहीं बचा हैं. सब एक-दुसरे को होली की बधाई दे रहे हैं.
राजधानी में हर तरफ रंग ही रंग है. सब धूमधाम से होली मना रहे हैं. हर कोई रंगों में सराबोर हैं. बच्चे-बड़े, जवान- बूढ़े सब होली की मस्ती में हैं. आम और खास कोई भी इस माहौल से बचा नहीं है.
राजधानी में भी पुलिसवाले भी इस खुमारी से बच नहीं पाए हैं. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के आवास पर जमकर होली खेली गई. यहां सारे इंतजाम किए गए थे. फगुआ के गीतों पर सभी पुलिस वाले खूब नाचे. रंग- गुलाल लगाकर एक-दुसरे को होली की बधाई दी. इस दौरान पुलिस वाले एसएसपी को गोद में उठा कर जमकर होली के गानों पर नाचे.