झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाजपा नेता से फोन पर मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

राजधानी में भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भाजपा नेता रमेश सिंह मामले को लेकर सुखदेवनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपी ने रंगदारी मांगने में जिन लोगों का मोबाइल इस्तेमाल किया था, उसकी जानकारी पुलिस को दी गई है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 23, 2019, 12:29 AM IST

रांची: सुखदेवनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को रंगदारी मांगने के आरोप में राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी राजकुमार सिंह बरियातु थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड नंबर सात का रहने वाला था. आरोपी बीती पंद्रह अगस्त की रात से भाजपा नेता रमेश सिंह से लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबर से रंगदारी मांग रहा था.

भाजपा नेता रमेश सिंह मामले को लेकर सुखदेवनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपी ने रंगदारी मांगने में जिन लोगों का मोबाइल इस्तेमाल किया था, उसकी जानकारी पुलिस को दी गई है.

सुखदेव नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी 2014 में कुख्यात अपराधी लव-कुश के साथ गैंगवार में जेल जा चुका है. 2014 में लव-कुश गैंग और अशोक लकड़ा उर्फ लादू के गैंग के बीच गोलीबारी में भी शामिल रहा है. गौरतलब है कि रंगदारी मामले में बिहार के नवादा से हरि तिवारी और सूरज सिंह को बुधवार को रांची पुलिस और सीआईडी की सूचना पर पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, डोरंडा पुलिस ने भी इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details