झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

अरगोड़ा पुलिस ने चैन स्नेचर गिरोह के 2 सदस्यों सहित एक सोनार को धर दबोचा है. शातिर स्नैचर्स नौशाद और साजिद अंसारी ने बीती 28 अगस्त को एक गर्भवती महिला से भी चैन स्नैचिंग की थी.

पुलिस ने चैन स्नैचर्स को दबोचा

By

Published : Aug 31, 2019, 7:22 PM IST

रांची: अरगोड़ा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस के लिए परेशानी के सबब बने चैन स्नेचर गिरोह के 2 सदस्यों सहित एक सोनार को धर दबोचा है. गिरोह ने राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक छिनतई की वारदातों को अंजाम दे चुका है. 2 दिन पहले हरमू इलाके में इन्हीं अपराधियों ने एक गर्भवती महिला से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बीती 28 अगस्त की सुबह अपनी मां के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली गर्भवती महिला सीता से नौशाद और साजिद ने सोने की चैन की छिनतई की थी. मामले की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस के होश उड़ गए थे. पीड़ित सीता ने पुलिस को बताया था कि स्कूटी सवार दो अपराधियों ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी जैसे ही अरगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन को मिली उन्होंने तुरंत अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना मिली कि इस वारदात को रांची के शातिर स्नैचर्स नौशाद और साजिद अंसारी ने अंजाम दिया है. अरगोड़ा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वारदात के 24 घंटे के अंदर ही साजिद और नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जिस सुनार को दोनों लूट का सामान बेचते थे उस सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: बंदरगाह विस्थापितों का रघुवर सरकार से सवाल, पूछा- 2 कमरे के क्वार्टर में कैसे रहे 3 परिवार

पुलिस को देख साजिद छत से कूद गया था
छिनतई की वारदात को जिस जगह अंजाम दिया गया था, उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज में साजिद और नौशाद देखे गए थे. अपराधियों की पहचान होते हैं पुलिस की टीम सबसे पहले नौशाद के घर पर पहुंची. वहां पुलिस को देखते ही नौशाद अपनी छत से कूदकर भागने लगा, लेकिन अरगोड़ा पुलिस ने नौशाद को खदेड़ कर धर दबोचा. नौशाद की निशानदेही पर ही साजिद भी पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया कि उन्होंने सीता से छीनी हुई सोने की चैन दुकान में काम करने वाले दीपक साव को दी थी. पुलिस ने इस मामले में दीपक साव को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से गलाया हुआ सोना भी बरामद कर लिया है.

दर्जनों वारदातों को दिया है अंजाम
पूछताछ के दौरान साजिद और नौशाद ने राजधानी रांची में हुई कई छिनतई की वारदातों में शामिल होने की बात पुलिस को बताई है. रांची के डोरंडा, लालपुर, नामकुम और लोअर बाजार थानों में दोनों के खिलाफ कई मामले भी दर्ज है. रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि दोनों 2013 से ही कई मामलों में जेल की सजा भी काट चुके हैं. नामकुम थाना क्षेत्र में ट्रक से लूट, एक घर में चोरी, सदर थाना क्षेत्र से रंगदारी और हत्या के प्रयास मामले में साजिद 13 माह जेल में भी रह चुका है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो चाकू 3 हजार नकद, कांड में प्रयोग की गई स्कूटी और गलाया हुआ सोना बरमाद किया है.

बाइक पर था पुलिस का ध्यान, इसलिए स्कूटी से करने लगे छिनतई
पूछताछ के दौरान साजिद और नौशाद ने बताया कि हाल के दिनों में तेज स्पीड वाली बाइक पर पुलिस का काफी ध्यान था. हर जगह इसे लेकर चेकिंग भी की जा रही थी. यही वजह रही कि उन्होंने अब छिनतई की वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी का प्रयोग शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details